in

Abu Dhabi T10 League: मॉरिसविले सैंप आर्मी को मिली पहली हार, न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने 12 रन से हराया

पॉल स्टर्लिंग को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अबू धाबी टी-10 लीग के 15वें मैच में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने मॉरिसविले सैंप आर्मी को 12 रन से हराया। स्ट्राइकर्स द्वारा दिए गए 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मॉरिसविले सैंप आर्मी 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 98 रन ही बना सकी। मोईन अली ने सैंप आर्मी के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी की, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके और वह अंतिम ओवर में 42 रन बनाकर आउट हो गए।

अच्छी शुरुआत के बावजूद हार गई सैंप आर्मी

111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉरिसविले सैंप आर्मी की शुरुआत अच्छी रही और मोईन अली व जॉनसन चार्ल्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। चौथे ओवर में चार्ल्स 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं डेविड मिलर (2) सस्ते में आउट हो गए।

हालांकि, इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने कप्तान मोईन अली का भरपूर सहयोग किया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की। हेटमायर ने आउट होने से पहले 14 गेंदों में 24 रन बनाए। आखिरी ओवर में टीम को 22 रन चाहिए थे।

क्रीज पर मौजूद मोईन अली ने पहली गेंद पर चौका लगाया और दूसरी गेंद पर डबल रन लिया, लेकिन तीसरी गेंद पर वह बोल्ड हो गए और इस तरह से सैंप आर्मी की उम्मीदें समाप्त हो गई। टीम लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही और 12  रन से मुकाबला हार गई। मोईन अली ने 25 गेंदों में 42 रन बनाए। स्ट्राइकर्स के लिए रवि रामपॉल ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।

आजम खान ने कमाल की बल्लेबाजी की

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की। पॉल स्टर्लिंग ने केवल 13 गेंदों में 34 रन बनाए। वहीं आंद्रे फ्लेचर 8 रन बना सके। दोनों सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौट जाने के बाद आजम खान ने आतिशी बल्लेबाजी की।

आजम खान ने मात्र 21 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। हालांकि, उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास पारी नहीं खेल सका। फिर भी सैंप आर्मी निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन बनाने में कामयाब रही। स्ट्राइकर्स के लिए ड्वेन प्रिटोरियस और करीम जनत ने अच्छी गेंदबाजी की। दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट चटकाए।

FIFA World Cup 2022, Group H: Mohammed Kudus' brace helps Ghana outclass South Korea (Image Source: Twitter)

फीफा विश्व कप 2022, ग्रुप एच: घाना ने दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराया, मोहम्मद कुडूस ने दागे शानदार गोल

फीफा वर्ल्ड कप 2022

फीफा वर्ल्ड कप 2022: ब्राजील और पुर्तगाल की बड़ी जीत, जानें किस खिलाड़ी ने किए कितने गोल