बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कीवी टीम ने बेहतरीन अंदाज में पारी की शुरुआत की। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम ने एक विकेट खोकर 349 रन बना लिए हैं। फिलहाल टॉम लैथम 186 रन और डेवोन कॉनवे 99 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
मैच के पहले दिन कीवी टीम के शुरुआती विकेट न गिरने से बांग्लादेशी टीम में दबाव में रही। इस दौरान पारी के 26वें ओवर में इबादत हुसैन की एक गेंद पर विकेट लेने का मौका बना। इबादत की गेंद कीवी बल्लेबाज विल यंग के बल्ले का किनारा लेती हुई स्लिप में खड़े लिटन दास की तरफ गई। हालांकि उन्होंने कैच लेने का मौका गंवा दिया। गेंद हाथ से छूटकर थर्ड मैन की ओर चली गई।
इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए विल यंग और टॉम लैथम दौड़कर रन लेने लेगे, उन्होंने तीन रन लिए, इसी समय थर्ड मैन के खिलाड़ी ने सीधा थ्रो विकेटकीपर के पास किया। इसके बाद विकेटकीपर ने गेंद को बॉलर एंड की ओर फेंका, जहां गेंद छूटकर सीधे बाउंड्री चली गई। इस तरह बांग्लादेश ने एक गेंद पर सात रन लुटाए और विकेट लेने का मौका भी गंवाया।
यहां देखिए वीडियो-
Meanwhile, across the Tasman Sea... ⛴️
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) January 9, 2022
Chaos in the field for Bangladesh as Will Young scores a seven (yes, you read that correctly!) 😅#NZvBAN | BT Sport 3 HD pic.twitter.com/fvrD1xmNDd
इस दौरान बांग्लादेशी खेमे में माहौल गर्म हो गया और खिलाड़ियों को एक दूसरे के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। मैदान के अलावा कमेंट्री में इस वाकये से हंसी का माहौल बन गया। कमेंटेटरों ने बांग्लादेश खिलाड़ियों के इस तरह के फील्डिंग पर आश्चर्य व्यक्त किया।
मैच में जब विल यंग का कैच ड्रॉप हुआ तो वह 20 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि 38वें ओवर की आखिरी गेंद पर विल यंग को शोरफुल इस्लाम ने मोहम्मद नईम के हाथों कैच कराया। विल यंग 114 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए।