Advertisment

टेस्ट क्रिकेट में बिना बाउंड्री लगाये बल्लेबाज ने एक गेंद पर 7 रन बनाए, देखिए वीडियो

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के 26वें ओवर में बिना चौका-छक्का मारे एक गेंद पर 7 रन बने।

author-image
Justin Joseph
New Update
Will Young scores 7 runs off a ball. (Photo Source: Twitter)

Will Young scores 7 runs off a ball. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कीवी टीम ने बेहतरीन अंदाज में पारी की शुरुआत की। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम ने एक विकेट खोकर 349 रन बना लिए हैं। फिलहाल टॉम लैथम 186 रन और डेवोन कॉनवे 99 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

Advertisment

मैच के पहले दिन कीवी टीम के शुरुआती विकेट न गिरने से बांग्लादेशी टीम में दबाव में रही। इस दौरान पारी के 26वें ओवर में इबादत हुसैन की एक गेंद पर विकेट लेने का मौका बना। इबादत की गेंद कीवी बल्लेबाज विल यंग के बल्ले का किनारा लेती हुई स्लिप में खड़े लिटन दास की तरफ गई। हालांकि उन्होंने कैच लेने का मौका गंवा दिया। गेंद हाथ से छूटकर थर्ड मैन की ओर चली गई।

इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए विल यंग और टॉम लैथम दौड़कर रन लेने लेगे, उन्होंने तीन रन लिए, इसी समय थर्ड मैन के खिलाड़ी ने सीधा थ्रो विकेटकीपर के पास किया। इसके बाद विकेटकीपर ने गेंद को बॉलर एंड की ओर फेंका, जहां गेंद छूटकर सीधे बाउंड्री चली गई। इस तरह बांग्लादेश ने एक गेंद पर सात रन लुटाए और विकेट लेने का मौका भी गंवाया।

यहां देखिए वीडियो-

 

इस दौरान बांग्लादेशी खेमे में माहौल गर्म हो गया और खिलाड़ियों को एक दूसरे के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। मैदान के अलावा कमेंट्री में इस वाकये से हंसी का माहौल बन गया। कमेंटेटरों ने बांग्लादेश खिलाड़ियों के इस तरह के फील्डिंग पर आश्चर्य व्यक्त किया।

मैच में जब विल यंग का कैच ड्रॉप हुआ तो वह 20 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि 38वें ओवर की आखिरी गेंद पर विल यंग को शोरफुल इस्लाम ने मोहम्मद नईम के हाथों कैच कराया। विल यंग 114 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए।

Test cricket Cricket News General News Bangladesh New Zealand