Advertisment

न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह की पक्की!

20-20 वर्ल्ड कप 2022 के 37वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

author-image
Justin Joseph
New Update
न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह की पक्की!

20-20 वर्ल्ड कप 2022 के 37वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 150 रन ही बना सकी।

Advertisment

आयरलैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सलामी बल्लेबाज फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। एलन ने 18 गेंदों में 32 रन बनाए, जबकि कॉनवे ने 28 रनों की पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स का बल्ला आज नहीं चला और वे सिर्फ 17 रन बना सके।

लेकिन टूर्नामेंट में लगातार अपनी बल्लेबाजी के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे कप्तान केन विलियमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 35 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रन बनाए। हालांकि, इस बीच आयरलैंड के गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक लेते हुए इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की जोरदार शुरुआत

Advertisment

बहरहाल, 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने जोरदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। लेकिन 9वें ओवर में बालबर्नी के रूप में आयरलैंड को पहला झटका लगा। वह 30 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मानों विकेटों की पतझड़ आ गई।

आयरलैंड का सफर समाप्त

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, जिसका नतीजा रहा कि आयरिश टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 150 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही आयरलैंड का सफर इस टूर्नामेंट में यही समाप्त हो गया। वहीं न्यूजीलैंड ने सेमीफाइलन के लिए लगभग अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।

कीवी टीम की ओर से लॉकी फर्ग्युसन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा ईश सोढ़ी, टिम साउदी और मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट चटकाए।

Cricket News General News T20 World Cup 2022 T20-2022 T20 World Cup New Zealand Kane Williamson Ireland Andrew Balbirnie