Advertisment

न्यूजीलैंड बोर्ड ने ट्रेंट बोल्ट के साथ खत्म किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, वजह है चौंकाने वाली

न्यूजीलैंड बोर्ड ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Trent Boult

Trent Boult

न्यूजीलैंड क्रिकेट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बोर्ड ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया गया है। इस फैसले के पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि बोल्ट अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी उपलब्ध होना चाहते हैं।

Advertisment

'जो कुछ भी हासिल किया उस पर गर्व है'

आपको बता दें कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने का मतलब है कि बोल्ट अब देश के लिए सिर्फ महत्वपूर्ण मैचों में ही दिखाई दे सकते हैं। उन्होंने लिमिटेट ओवर्स फॉर्मेट में 137 मुकाबले और 78 टेस्ट मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने वनडे में 169 विकेट, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 62 विकेट और टेस्ट में 317 विकेट अपने नाम किए हैं।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने पर प्रतिक्रिया देते हुए बोल्ट ने कहा कि, 'यह मेरे लिए वास्तव में एक कठिन फैसला रहा है और मैं इस मुकाम तक पहुंचने में न्यूजीलैंड क्रिकेट के समर्थन के लिए उनको धन्यवाद देना चाहता हूं। अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना सपना था और पिछले 12 वर्षों में मैंने ब्लैककैप्स के साथ जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है।'

Advertisment

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बोल्ट के फैसले का किया सम्मान

उन्होंने आगे कहा कि, 'यह फैसला मेरी पत्नी गर्ट और हमारे तीन बच्चे के लिए है। परिवार हमेशा मेरे लिए सबसे बड़ा प्रेरक रहा है और मैं इसे पहले रखने और क्रिकेट के बाद जीवन के लिए खुद को तैयार करने में सहज महसूस करता हूं।'

वहीं बोल्ट के फैसले का सम्मान करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य अधिकारी ने कहा कि, 'हम ट्रेंट की स्थिति का सम्मान करते हैं, वह अपने खेल को लेकर ईमानदार हैं। एक नियमित कान्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी के रूप में उन्हें गांवकर निराश जरूर है, लेकिन हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।'

Cricket News General News New Zealand Trent Boult