Advertisment

बड़ा बवाल: गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय मैच में फेंके 11 ओवर, फैंस बोले- "गली मोहल्ले के अंपायर भी इतने गंवार नहीं होते"

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे मैच में 116 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली, लेकिन मैच से अंपायर की एक बड़ी गलती सामने आई।

author-image
Manoj Kumar
New Update
umpire

30 जून को श्रीलंका और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने वाली श्रीलंका टीम को दूसरे मुकाबले में 116 रनों से बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड महिला टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। महिला चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जा रही, इस सीरीज का तीसरा मुकाबला बड़ा निर्णायक रहने वाला है।

Advertisment

गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 329 का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 218 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान सोफी डिवाइन और अमेलिया केर ने शानदार शतक लगाए और सीरीज को बराबर करने में अपना अहम योगदान दिया। इस बीच मुकाबले में एक मजेदार घटना हुई, जिसके चलते फील्ड अंपायर्स को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

न्यूजीलैंड की गेंदबाज ने किए 11 ओवर, अंपायर सोते रहे

न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की मौजूदा सीरीज के दूसरे मैच के दौरान अंपायर की एक बड़ी गलती सामने आई है। दरअसल, न्यूजीलैंड की गेंदबाज ईडन कार्सन ने मैच में 10 ओवर की जगह 11 ओवर फेंक दिए। ऐसा क्रिकेट के इतिहास में बहुत कम बार देखने को मिलता है। इस घटना के बाद मैदान में मौजूद फील्ड अंपायर की सोशल मीडिया पर खूब थू-थू हो रही है।

Advertisment

बता दें कि श्रीलंका की पारी का 45वां ओवर डालने के बाद कार्सन ने अपना 10 ओवर का स्पैल पूरा कर लिया था। इसके बाद कार्सन एक और ओवर करने आई और आराम से अपना ओवर पूरा किया। इस बीच न तो साथी खिलाड़ियों ने और न ही मैदानी अंपायरों ने कार्सन को रोका।

जबकि पिछले ओवर में ही कार्सन का 10 ओवरों का स्पेल पूरा हो गया था। ईडन कार्सन ने 11 ओवरों में  43 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। 11वें ओवर में कार्सन ने केवल एक रन दिया। हालांकि अंपायरों की किस्मत अच्छी थी कि उस समय मुकाबला न्यूजीलैंड लगभग जीत चुकी थी।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

 

T20-2023 Cricket News Sri Lanka New Zealand Twitter Reactions New Zealand women