न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर आयरलैंड दौरे से पहले कोविड पॉजिटिव

न्यूजीलैंड की टीम 3 जुलाई को आयरलैंड के लिए रवाना होने वाली थी लेकिन अब सेंटनर के कोरोना संक्रमित होने के बाद वह इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे

author-image
Manoj Kumar
New Update
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर आयरलैंड दौरे से पहले कोविड पॉजिटिव

Mitchell Santner (image source= twitter)

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर आयरलैंड दौरे से पहले कोविड पॉजिटिव हो गए है। न्यूजीलैंड की टीम 3 जुलाई को आयरलैंड के साथ सीरीज मुकाबले के लिए रवाना होने वाली थी लेकिन अब सेंटनर के कोरोना संक्रमित होने के बाद वह इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे जो टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं।

Advertisment

न्यूजीलैंड के हेड कोच शेन जुर्गेंसन ने साफ कह दिया है की वह कप्तान सेंटनर की सेहत को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी और लापरवाही नहीं कर सकते। ऑल राउंडर सेंटनर तभी टीम में शामिल हो पाएंगे जब वह ठीक होकर डबलिन पहुँच जाएंगे। न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के दौरे के लिए कई मुख्य खिलाड़ियों को भी आराम दिया है।

सेंटनर की तबीयत में है सुधार: शेन जुर्गेंसन 

शेन जुर्गेंसन ने आईसीसी (ICC) को दिए एक बयान में कहा कि, "कोविड हम सभी के लिए एक चुनौती रही है और यह  भविष्य में भी बनी रहेगी। हमें उसके अनुसार ही चलना है। फिलहाल सेंटनर अभी खुद को ठीक महसूस कर रहे हैं और हमारी प्राथमिकता यही रहेगी की वह जल्द ठीक हो जाए इसके बाद यह देखा जाएगा कि वह इस सप्ताह के अंत तक खेलने के लिए तैयार हैं या नहीं। हम चाहते हैं की वह जल्दी ठीक होकर टीम की कमान संभाले।"

उन्होंने आगे कहा के, "हमें तीन दौरों में 11 मैच मिले हैं और अगस्त में हमें वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और दौरा करना है, जिसमें सेंटनर शामिल होंगे, इसलिए हम सेहत को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहेंगे।"

Advertisment

न्यूजीलैंड ने मुख्य खिलाड़ियों को दिया गया है आराम

न्यूजीलैंड के टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने कुछ मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया है। कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को सेहत की पॉलिसी के अंतर्गत आराम मिला है। विलियमसन भी इंग्लैंड दौरे पर कोरोना संक्रमित हो गए थे और कोहनी की चोट के कारण आराम पर हैं।

न्यूजीलैंड की वनडे टीम
टॉम लैथम, (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर, विल यंग।

न्यूजीलैंड की टी20 टीम
मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर।

Advertisment

General News New Zealand