Advertisment

न्यूजीलैंड के लिए राहतभरी खबर, भारत के खिलाफ खेलेंगे सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच के लिए मार्टिन गुप्टिल फिट हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Martin Guptil

Martin Guptil

यूएई में खेले जा रहे इंटरनेशनल टी-20 कप में रविवार को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला पाकिस्तान से हार गयी है और इसलिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए नॉक आउट की तरह देखा जा रहा है। पाकिस्तान ने पहले ही तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं रविवार को भारत-न्यूजीलैंड में से जीतने वाली टीम के शीर्ष दो में पहुंचने की अधिक संभावना है।

Advertisment

न्यूजीलैंड के लिए राहत की खबर

मार्टिन गुप्टिल की फिटनेस को लेकर न्यूजीलैंड टीम को चिंता थी। दरअसल मार्टिन गुप्टिल को पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज हारिस रउफ की गेंद से बायें पैर की अंगुली में चोट लग गयी थी। हालांकि प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच के लिए मार्टिन गुप्टिल फिट हैं। यह न्यूजीलैंड टीम के लिए एक राहतभरी खबर है।

न्यूजीलैंड की टीम जानती होगी कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। मार्टिन गुप्टिल ने पिछले मुकाबले में केवल 17 रन बनाए और अच्छे फॉर्म में भी दिखे। वहीं अब इंडिया के खिलाफ चोट से उबरने के बाद वह भारत के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करने के इच्छुक होंगे।

Advertisment

बोल्ट को शाहीन की तरह गेंदबाजी की उम्मीद

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारत के खिलाफ रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के बड़े विकेट हासिल किये थे। वहीं अब न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी वही दोहराने की उम्मीद कर रहे हैं, जो शाहीन ने भारत के खिलाफ किया था। बोल्ट उम्मीद कर रहे हैं कि वह नई गेंद से स्विंग प्राप्त करेंगे और भारत के शीर्ष क्रम को अपनी गेंदबाजी से परेशान करने में सफल होंगे।

ट्रेंट बोल्ट ने कहा, जिस तरह से शाहीन ने गेंदबाजी की वह अद्भुत था। उम्मीद है कि मेरे लिए भी स्विंग होगी और मैं वही कर सकता हूं जो शाहीन ने भारत के खिलाफ किया था। भारत-न्यूजीलैंड मैच में यह दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा और केएल राहुल न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए अपनी बल्लेबाजी शैली में क्या बदलाव करते हैं।

Cricket News India General News New Zealand T20 World Cup 2021