in

न्यूजीलैंड के लिए राहतभरी खबर, भारत के खिलाफ खेलेंगे सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल

रविवार 31 अक्टूबर को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।

Martin Guptil
Martin Guptil

यूएई में खेले जा रहे इंटरनेशनल टी-20 कप में रविवार को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला पाकिस्तान से हार गयी है और इसलिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए नॉक आउट की तरह देखा जा रहा है। पाकिस्तान ने पहले ही तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं रविवार को भारत-न्यूजीलैंड में से जीतने वाली टीम के शीर्ष दो में पहुंचने की अधिक संभावना है।

न्यूजीलैंड के लिए राहत की खबर

मार्टिन गुप्टिल की फिटनेस को लेकर न्यूजीलैंड टीम को चिंता थी। दरअसल मार्टिन गुप्टिल को पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज हारिस रउफ की गेंद से बायें पैर की अंगुली में चोट लग गयी थी। हालांकि प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच के लिए मार्टिन गुप्टिल फिट हैं। यह न्यूजीलैंड टीम के लिए एक राहतभरी खबर है।

न्यूजीलैंड की टीम जानती होगी कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। मार्टिन गुप्टिल ने पिछले मुकाबले में केवल 17 रन बनाए और अच्छे फॉर्म में भी दिखे। वहीं अब इंडिया के खिलाफ चोट से उबरने के बाद वह भारत के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करने के इच्छुक होंगे।

बोल्ट को शाहीन की तरह गेंदबाजी की उम्मीद

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारत के खिलाफ रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के बड़े विकेट हासिल किये थे। वहीं अब न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी वही दोहराने की उम्मीद कर रहे हैं, जो शाहीन ने भारत के खिलाफ किया था। बोल्ट उम्मीद कर रहे हैं कि वह नई गेंद से स्विंग प्राप्त करेंगे और भारत के शीर्ष क्रम को अपनी गेंदबाजी से परेशान करने में सफल होंगे।

ट्रेंट बोल्ट ने कहा, जिस तरह से शाहीन ने गेंदबाजी की वह अद्भुत था। उम्मीद है कि मेरे लिए भी स्विंग होगी और मैं वही कर सकता हूं जो शाहीन ने भारत के खिलाफ किया था। भारत-न्यूजीलैंड मैच में यह दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा और केएल राहुल न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए अपनी बल्लेबाजी शैली में क्या बदलाव करते हैं।

Imran Khan. (Photo Source: Twitter)

इमरान खान ने अफगानिस्तान टीम की प्रशंसा की, कहा- मैंने कभी किसी देश को इतनी तेजी से आगे बढ़ते नहीं देखा

Virat Kohli (Source: Twitter)

विराट कोहली ने शमी को निशाना बनाने पर ट्रोलर्स को लताड़ा, कहा- धर्म के आधार पर हमला करना सबसे नीच काम है