न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसको लेकर घोषणा की है। दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 8 वनडे और 5 टी-20 मैच खेले जाएंगे। 13 अप्रैल से 7 मई के बीच दौरे का दूसरा चरण होगा और इसी अवधि में इंडियन टी-20 लीग के आगामी सीजन के शुरुआत होने की उम्मीद है।
ऐसे में जो कीवी खिलाड़ी इंडियन टी-20 लीग में हिस्सा लेने वाले होंगे, वे खिलाड़ी टूर्नामेंट से चूक सकते हैं। अब कीवी खिलाड़ियों के सामने चुनौती होगी कि वो या तो इंडियन टी-20 लीग में भाग लें या पाकिस्तान दौरे पर जाएं, लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनकी इस समस्या का समाधान कर दिया है।
एनजेडसी प्रमुख ने कही ये बातें
NZC प्रमुख डेविड व्हाइट ने कहा है कि यह खिलाड़ियों पर निर्भर होगा कि या तो देश के लिए खेलें या इंडियन टी-20 लीग में जाएं। इंडिया टुडे के मुताबिक डेविड ह्वाइट ने कहा कि, 'हमारी समझ के अनुसार, हमारी फुल स्ट्रेंथ वाली टीम पाकिस्तान जाएगी। मैंने इस संबंध में खिलाड़ियों और उनके एसोसिएशन से बात नहीं की है।'
उन्होंने आगे कहा कि, 'लेकिन, खिलाड़ियों को इंडियन टी-20 लीग में खेलने की अनुमति दी जाएगी। वे इंडियन टी-20 लीग और पाकिस्तान दौरे के बीच चयन करने के लिए स्वतंत्र होंगे।'
व्हाइट ने पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति को लेकर भी बातचीत की और कहा कि न्यूजीलैंड बोर्ड लगातार सरकार के संपर्क में है। उन्होंने कहा, हमारे प्रतिनिधिमंडल ने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान का दौरा किया था। हम इस दौरे को लेकर दूतावास और हमारी सरकार के संपर्क में हैं।'
ट्राई सीरीज में खेल रही दोनों टीमें
आपको बता दें कि 2021 में कीवी टीम ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए वनडे सीरीज खेलने से मना कर दिया था और पाकिस्तान दौरे से वापस चली गई थी। फिलहाल दोनों टीमें इस समय ट्राई सीरीज खेल रही है, जिसमें तीसरी टीम बांग्लादेश है।