Advertisment

इंटरनेशनल टी-20 कप के फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया

इंटरनेशनल टी-20 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
New Zealand (Image Credit Twitter)

New Zealand (Image Credit Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है। एक समय मुश्किल में फंसी न्यूजीलैंड की टीम के लिए डैरेल मिचल ने संकट मोचक की भूमिका निभाई और न केवल टीम को मुसीबत से निकाला बल्कि जीत भी दिलाई। मिचल ने 47 गेंदों में नाबाद 72 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा डीवोन कॉन्वे ने 46 रन और जेम्स नीशम ने 27 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इससे पहले इंग्लैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन बनाये, जवाब में न्यूजीलैंड ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment

केन विलियमसन ने जीता टॉस

इंटरनेशनल T-20 कप में आज पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड की टीम से हुआ। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड की ओर से पारी की शुरुआत करने जॉस बटलर और जॉनी बेयरस्टो उतरे। दोनों अच्छे लय में नजर आये और इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि टीम को छठवें ओवर में बेयरस्टो के रूप में पहला झटका लगा। जॉनी बेयरस्टो 17 गेंदों में 13 रन बनाकर एडम मिल्ने का शिकार बने। इसके बाद क्रीज पर आये डेविड मलान ने जॉस बटलर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।

मोईन अली ने खेली अर्धशतकीय पारी

Advertisment

हालांकि नौवें ओवर में जॉस बटलर भी 24 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इसके बाद मोइन अली और डेविड मलान ने टीम टीम के लिए अच्छे साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। इस बीच डेविड मलान टिम साउदी की गेंद पर कान्वे के हाथों कैच आउट हो गए। मलान ने अपनी 41 रनों की पारी में एक छक्का और 4 चौके लगाए। वहीं मोईन अली ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। मोईन अली ने नाबाद 51 रन बनाये। इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की बेहद खराब शुरुआत

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर की तीसरी गेंद पर वोक्स ने मार्टिन गुप्टिल (4) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद तीसरे ओवर मेंं इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा। शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान केन विलियमसन (5) वोक्स के दूसरे शिकार बने। 13 रन पर दो विकेट गिरने के बाद मुश्किल में फंसी न्यूज़ीलैंड को डैरेल मिचल और डीवोन कान्वे ने मिलकर निकाला।

Advertisment

दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। हालांकि 14वें ओवर नें रन गति बढ़ाने के चक्कर में डीवोन कॉन्वे लिविंगस्टोन की गेंद पर स्टंप हो गये। कॉन्वे ने 38 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स भी 2 रन बनाकर चलते बने। मैच में न्यूजीलैंड की वापसी कराते हुए डैरेल मिचल एक छोर से डटे रहे और उन्हें जेम्स नीशम का साथ भरपूर मिला।

डैरेल मिचल की शानदार बल्लेबाजी

आखिरी के दो ओवरों में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे, लेकिन डैरेल मिचल ने 19वां ओवर करने आये क्रिस वोक्स के ओवर में पहले तीन गेंदों में 14 रन बना डाले। इसके बाद दो गेंदों में दो रन और अंतिम गेंद पर चौका लगाकर न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया। डैरेल मिचल ने 47 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाये। वहीं जेम्स नीशम ने 27 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। सेंटनर एक रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और लिविंगस्टोन ने दो-दो विकेट लिये।

Cricket News General News England New Zealand Jimmy Neesham T20 World Cup 2021