भारत के खिलाफ T20Is के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वॉड देख छूट जाएंगे पसीने, एक से एक बड़े बल्लेबाज टीम में हैं शामिल

New Zealand squad for India: भारत और न्यूजीलैंड 3 मैचों की वनडे सीरीज और उतने ही मैचों की टी-20 सीरीज 18 जनवरी से खेलेंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
New Zealand

New Zealand ( Image Credit: Twitter)

New Zealand squad for India: भारत और श्रीलंका 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। भारत ने लगातार दो वनडे मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए सीरीज को अपने नाम कर लिया है। अब तीसरा मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा जिसमें श्रीलंका व्हाइटवाश होने से खुद को बचाना चाहेगी।

Advertisment

आपको बता दें कि इस साल वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेला जाना है। जिसके लिए लगातार टीमें एक के बाद एक करके दौरे पर जा रही है। इसलिए श्रीलंका के बाद भारत की अगली सीरीज न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेली जाएगी। न्यूजीलैंड 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी।

भारत ने पिछले साल न्यूजीलैंड (New Zealand) का दौरा किया था

गौरतलब है कि, भारत ने पिछले साल 20-20 वर्ल्ड कप के खत्म होते ही न्यूजीलैंड का दौरा किया था। इस दौरे में भारत को टी-20 सीरीज में जीत मिली थी तो वहीं, वनडे फॉर्मेट में हार का सामना करना पड़ा था। उस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया था, लेकिन इस सीरीज के लिए यह खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के स्क्वॉड की घोषणा नहीं हुई है।

New Zealand squad for India: न्यूजीलैंड ने T20Is के लिए किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Advertisment

न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम फिलहाल पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है, दो मुकाबलों में वह 1-1 की बराबरी पर है। लेकिन भारत आने वाली न्यूजीलैंड टीम थोड़ी अलग होगी।

दरअसल, नियमित कप्तान केन विलियमसन और टिम साउदी को आराम दिया गया है।  जबकि काइल जैमीसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने और बेन सियर्स चोटों के कारण टीम में शामिल नहीं किए गए है। मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड के टी-20 टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी संभालेंगे।

New Zealand squad for India: आइए देखें भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टी-20 स्क्वॉड

Advertisment

मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन ऐलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर

न्यूजीलैंड का भारत दौरा, 2022-23

क्रमांकदिन तारीखमैचस्थान 
1बुधवार18 जनवरीपहला वनडेहैदराबाद
2शनिवार21 जनवरीदूसरा वनडेरायपुर
3मंगलवार24 जनवरीतीसरा वनडेइंदौर
4शुक्रवार27 जनवरीपहला T20Iरांची
5रविवार29 जनवरीदूसरा T20Iलखनऊ
6बुधवार1 फरवरीतीसरा T20Iअहमदाबाद

NZ vs IND General News India India vs New Zealand 2023 Cricket News New Zealand