सोमवार, 10 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की है की न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान का दोहरा दौरा करने वाली है। दोनों टीमें दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 तक एक दूसरे से मुकाबला करेंगी, इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम अप्रैल-मई 2023 में द्विपक्षीय सीरीज के लिए फिर लौटेगी जिसमें वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।
कैसे खेले जाएंगे मैच?
27 दिसंबर से 15 जनवरी तक न्यूजीलैंड की टीम तीन अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग मैच और 2 टेस्ट मैच खेलेगी जो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अभियान का हिस्सा रहेगा। पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे का पहला चरण, जिसमें दो टेस्ट मैच और तीन एकदिवसीय मैच शामिल हैं वह फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफ़टीपी) का एक हिस्सा है। उसके बाद टीम वापस से अप्रैल में लौटेगी जहां वह 13 अप्रैल से 7 मई तक पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय और पांच वनडे मैच खेलेगी।
केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच पाकिस्तान दौरे के अपने पहले चरण के दौरान दो टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट 27 से 31 दिसंबर तक कराची में खेला जाना है, जबकि दूसरा टेस्ट मुल्तान में 4 जनवरी 2022 से शुरू होगा। इसके बाद टीम वापस कराची जाएगी जहां 11, 13 और 15 जनवरी को तीन अंतरराष्ट्रीय सुपर लीग मुकाबले खेले जाएंगे।
देखें ट्वीट
🗓️Mark your calendars!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 10, 2022
After hosting Australia and England, PCB announces details of New Zealand dual tours of Pakistan#PAKvNZ pic.twitter.com/CDRmfZxOMT
न्यूजीलैंड की टीम अक्टूबर 1990 के बाद पहली बार कराची में टेस्ट मैच खेलने वाली है। बता दें की अब धीरे-धीरे पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करना शुरू कर चुका है। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 7 मैचों की टी-20 सीरीज की मेजबानी की थी और दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी।
न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे का पूरा शेड्यूल
तारीख मैच वेन्यू
27-31 दिसंबर पहला टेस्ट (डब्ल्यूटीसी) कराची
4-8 जनवरी दूसरा टेस्ट (डब्ल्यूटीसी ) मुल्तान
11 जनवरी पहला वनडे (सुपर लीग) कराची
13 जनवरी दूसरा वनडे (सुपर लीग) कराची
15 जनवरी तीसरा वनडे (सुपर लीग) कराची
13 अप्रैल पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय कराची
15 अप्रैल दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय कराची
16 अप्रैल तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय कराची
19 अप्रैल चौथा टी-20 अंतरराष्ट्रीय कराची
23 अप्रैल पांचवां टी-20 अंतरराष्ट्रीय लाहौर
26 अप्रैल पहला वनडे लाहौर
28 अप्रैल दूसरा वनडे लाहौर
1 मई तीसरा वनडे रावलपिंडी
4 मई चौथा वनडे रावलपिंडी
7 मई पांचवा वनडे रावलपिंडी
बता दें की, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में पाकिस्तान पांचवें और न्यूजीलैंड आठवें स्थान पर है। वहीं सुपर लीग में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड वर्तमान में क्रमशः चौथे और छठे स्थान पर हैं। यह लीग मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का क्वालीफायर मुकाबला है।