चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच शानदार अंदाज में जीतने के बाद भारतीय महिला टीम को इंटरनेशनल वनडे कप के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 62 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। ये कीवी टीम की लगातार दूसरी जीत है और वे अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, टीम इंडिया फिलहाल एक जीत और एक हार के साथ पांचवें नंबर पर है।
एमी सैटर्थवेट, अमिलिया कर ने न्यूजीलैंड की पारी को दिया आकार
मैच की बात करें तो मिताली राज ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कीवी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई और उनकी ओपनर सूजी बेट्स सस्ते में पवेलियन लौट गईं। इसके बाद सोफी डिवाइन ने पारी को आगे बढ़ाया। सोफी के जाने के बाद अमिलिया कर और एमी सैटर्थवेट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें खूब चौके शामिल थे। अमिलिया के आउट होने के बाद भी सैटर्थवेट ने अपना काम चालू रखा और आक्रामक बल्लेबाजी करती रहीं। अंत में न्यूजीलैंड की पारी 260 रन तक पहुंची। टीम इंडिया के लिए पूजा वस्त्राकार ने 34 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए। उन्हीं के चलते भारत ने कीवी पारी को बड़े स्कोर तक जाने से रोक लिया।
हरमनप्रीत कौर ने अकेले किया भारत को जिताने का प्रयास
261 रनों का लक्ष्य इतना मुश्किल नहीं था जितना टीम इंडिया ने इसे बना दिया। स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद यास्तिका भाटिया ने कप्तान मिताली राज के साथ साझेदारी बनाने की कोशिश की। कीवी गेंदबाजों ने भारत को पूरी तरह अपने शिकंजे में रखा और 20 ओवर तक सिर्फ 50 रन बनाने दिए। मिताली राज के स्ट्राइक रेट पर फिर से सवाल खड़े हुए क्योंकि उन्होंने 56 गेंदों में केवल 31 रन बनाए।
एक समय भारतीय टीम का स्कोर 97-5 था और वह बड़ी हार की कगार पर कड़ी थी लेकिन हरमनप्रीत कौर ने एक छोर संभालकर भारत की पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। उन्होंने धीमी शुरुआत की लेकिन जल्द ही अपनी लय पाते हुए 71 रन बना दिए। वे अंततः 44वें ओवर में अमिलिया कर की गेंद पर आउट हुई, जिसके बाद जल्द ही भारत की पारी 198 पर समाप्त हुई। न्यूजीलैंड के लिए लिया तहुहू ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।