न्यूजीलैंड ने क्वारंटाइन प्रतिबंधों के कारण अंडर-19 विश्व कप से नाम वापस लिया

न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम ने 2022 में वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: Twitter)

(Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम ने 2022 में वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। कीवी टीम क्वारंटाइन प्रतिबंधों के कारण टूर्नामेंट में भाग लेने से पीछे हट गई है। कीवी टीम के हटने के कारण अब टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की जगह स्कॉटलैंड खेलेगा।

Advertisment

स्कॉटलैंड ग्रुप डी में वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के साथ शामिल होगा। अंडर-19 विश्व कप 14 जनवरी 2022 से शुरू होने वाला है और शुरुआती मैच में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी। वहीं भारतीय टीम को ग्रुप बी में युगांडा, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है।

टूर्नामेंट पहली बार कैरेबियाई देश में खेला जाएगा

यह पहली बार है जब अंडर-19 विश्व कप कैरेबियाई देश में खेला जा रहा है। यह टूर्नामेंट 4 अलग-अलग देशों के 10 मैदानों में खेला जाएगा। ये चार देश त्रिनिदाद और टोबैगो, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, गुयाना और एंटीगुआ हैं।   टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच क्रमश: एक और दो फरवरी को खेले जाएंगे।

जहां पहले सेमीफाइनल की मेजबानी सर विवियन रिचर्ड्स कॉलेज ग्राउंड करेगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

बांग्लादेश ने जीता से पिछला संस्करण

Advertisment

पिछली बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब बांग्लादेश ने जीता था। फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश भारत को हराकर चैंपियन बना था। 2020 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था, जहां फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कुल 177 रन बनाये।

जवाब में एक समय संघर्ष कर रही बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट और 23 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली की 43 गेंदों मे 77 रन की पारी ने बांग्लादेश को लक्ष्य तक पहुंचाया। वहीं टूर्नामेंट को जीतने वाले देशों की बात करें तो भारत ने अब तक चार बार अंडर-19 का खिताब जीता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार टूर्नामेंट जीता है।

Cricket News New Zealand Under-19 World Cup General News