दुबई में रविवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गये मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की मजबूत बैटिंग ऑर्डर को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी। जवाब में न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 14.3 ओवर में 111 रन बनाकर जीत हासिल की। न्यूजीलैंड के लिए डैरेल मिचल ने 49 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान केन विलियमसन 33 रन बनाकर नाबाद रहे।
एक बार फिर टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल
इंटरनेशनल टी-20 कप के 28वें मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मैच में भारत का टॉप ऑर्डर एक बार फिर पूरी तरह फेल रहा। पारी के तीसरे ओवर में केएल राहुल के साथ बल्लेबाजी करने आये ईशान किशन 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रोहित शर्मा को अगली ही गेंद पर जीवनदान मिला। हालांकि छठे ओवर में भारत को केएल राहुल के रूप में बड़ा झटका लगा। वह 18 रन बनाकर टीम साउदी का शिकार बने।
रोहित शर्मा (14) और विराट कोहली (9) ने पारी आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही फेल रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कोई कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 19 गेंदों में 12 रन बनाकर चलते बने। सिर्फ 70 रन पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गयी।
हालांकि इसके बाद हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने कुछ महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाये। हार्दिक पांड्या ने 23 रनों का योगदान दिया। वहीं जडेजा 26 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 3 विकेट लिये।
न्यूजीलैंड ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
जवाब में मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने सधी हुई शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और डैरेल मिचल ने पहले विकेट के लिए 24 रन जोड़े। मार्टिन गुप्टिल 17 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डैरेल मिचल ने कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने संभलकर खेलते हुए भारत को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। भारत की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए दोनों बल्लेबाज न्यूजीलैंड को जीत की ओर ले गये। हालांकि 96 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा।
बुमराह ने मिचल को 49 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डीवोन कॉन्वे ने जीत की औपचारिकता पूरी करते हुए न्यूजीलैंड को मुकाबले में 8 विकेट से जीत दिलाई। केन विलियमसन ने 31 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाये, जबकि कॉन्वे 2 बनाकर नाबाद रहे। इंडिया के लिए बुमराह सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 2 विकेट लिए।