Advertisment

न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया और संन्यास की घोषणा की।

author-image
Justin Joseph
New Update
न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। उन्होंने आज इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। जिम्बाब्वे में जन्मे ग्रैंडहोम ने न्यूजीलैंड के लिए 29 टेस्ट, 45 वनडे और 41 टी-20 मैच खेले। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जून 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला।

Advertisment

टेस्ट में रहे अधिक प्रभावशाली

ग्रैंडहोम लिमिटेड ओवर्स प्रारूप की तुलना में टेस्ट में अधिक प्रभावशाली रहे। उनकी निरंतर लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की क्षमता न्यूजीलैंड के लिए एक बड़ी ताकत रही। इसके अलावा वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भी आदर्श थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 29 टेस्ट में 38.70 की औसत से 1432 रन बनाए, जिसमें दो शतक और आठ अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने 49 विकेट भी चटकाए, जिसमें 41 पर 6 विकेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है।

डी ग्रैंडहोम की प्रमुख उपलब्धियों में से 2021 में न्यूजीलैंड में टेस्ट चैंपियनशिप जीतना शामिल है। इंडियन टी-20 लीग में भी उन्होंने कई टीमों की तरफ से खेला, लेकिन अपनी बिग हिटिंग क्षमता को वहां नहीं दोहरा सके। डी ग्रैंडहोम ने अपने संन्यास के पीछे का कारण उम्र और चोटों को बताया। उन्होंने पारिवारिक जरूरतों पर भी ध्यान देने के लिए यह फैसला किया।

Advertisment

कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने संन्यास के पीछे का कारण बताया

उन्होंने कहा कि, 'मैं स्वीकार करता हूं कि मैं अब जवान नहीं रहा और ट्रेनिंग मुश्किल हो रहा है, खासकर चोटों के साथ। मेरा एक बढ़ता हुआ परिवार भी है और मैं यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि मेरा भविष्य क्रिकेट के बाद कैसा दिखेगा। यह सब पिछले कुछ हफ्तों से मेरे दिमाग में चल रहा है।'

ग्रैंडहोम ने आगे कहा कि, 'मैं भाग्यशाली रहा हूं कि 2012 में डेब्यू करने के बाद से मुझे ब्लैक कैप्स के लिए खेलने का मौका मिला और मुझे अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर गर्व है, लेकिन मुझे लगता है कि यह खत्म करने का सही समय है।'

Cricket News General News New Zealand