इंडियन टी-20 लीग के फैंस के लिए बेहद ही बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि की है कि इंडियन टी-20 लीग अब उस फॉर्मेट में खेला जाएगा जैसा कोविड के पहले हुआ करता था। यानि साल 2023 के सीजन से अब टीमें चुनिंदा जगहों पर नहीं बल्कि अपने घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान पर मैच खेल खेलेंगी।
गौरतलब है कि, कोविड -19 महामारी की शुरुआत के बाद से लीग को चुनिंदा स्थानों पर आयोजित किया गया। साल 2020 में टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था जो सिर्फ तीन जगहों दुबई, शारजाह, और अबू धाबी में ही खेले गए थे। वहीं साल 2021 में इंडियन टी-20 लीग को भारत में बस 4 जगहों- दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई में खेले गए थे। लेकिन कई खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव पाए जानें के बाद इसे बीच में ही रोक दिया गया था। बाद में उसी साल यूएई में इस टूर्नामेंट को पूरा खेला गया।
हालाँकि, इंडियन टी-20 लीग 2022 सीजन पूरी तरह से भारत में खेला गया था। इस सीजन में गुजरात और लखनऊ की नई टीमें भी थी।
सौरव गांगुली ने लिखे एक पत्र में कहा, "पुरुषों के इंडियन टी-20 लीग का अगला सीजन 'होम और अवे फॉर्मैट; होगा, जिसमें सभी दस टीमें अपने घर और विरोधी टीम के घर में मुकाबले खेलेंगी"
अगले साल महिला इंडियन टी-20 लीग होने की उम्मीद: सौरव गांगुली
गांगुली ने कहा कि, “बीसीसीआई अभी महिला इंडियन टी-20 लीग के आयोजन के लिए काम कर रही है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि महिला इंडियन टी-20 लीग का पहला सीजन अगले साल शुरू हो जाए। बाकी की जानकारी आगे दी जाएगी। हमें यह बताते हुए भी खुशी हो रही कि इस सीजन से लड़कियों का अंडर-15 टूर्नामेंट भी शुरू किया जाएगा।”