in

VIDEO : 6,6,6…, MLC 2023 में निकोलस पूरन की तूफान में उड़ा वाशिंगटन फ्रीडम

मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने आठ विकेट से जीत दर्ज की।

Nicholas Pooran vs WSH, MLC 2023 (Image Source: Twitter)
Nicholas Pooran vs WSH, MLC 2023 (Image Source: Twitter)

मॉरिसविले में खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2023 के 13वें मैच में मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क (MI NY) का सामना वाशिंगटन फ्रीडम (WAF) से हुआ। मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क अपने पिछले मुकाबले में हार के बाद, जबकि वाशिंगटन फ्रीडम जीत के बाद मुकाबले में उतरी थी। हालांकि, इस बार मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने आठ विकेट से जीत दर्ज की।

निकोलस पूरन को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं मैच से उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कैरेबियाई बल्लेबाज को ओबस पिएनार के खिलाफ एक ही ओवर में तीन छक्के लगाते हुए देखा जा सकता है। निकोलस ने नौवें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया और फिर दूसरी, तीसरी और पांचवीं गेंद पर क्रमशः छक्का लगाया।

कैरेबियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज की इस तरह की तूफानी बल्लेबाज देख फैन्स ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं।

यहां देखें वीडियो-

 

मैच की बात करें तो MI NY के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वाशिंगटन फ्रीडम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने 35 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली। वहीं हेनरिक्स ने 32 रन बनाए। MI NY की ओर से कप्तान कायरन पोलार्ड ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए।

पूरन ने बनाए नाबाद 62 रन

इसके जवाब में जहांगीर और मोनांक पटेल ने एमआई न्यूयॉर्क को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी निभाई। दोनो क्रमश: 29 और 44 रन बनाकर आउट हुए। वहीं निकोलस पूरन ने 33 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए, जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल रहे। इस तरह एमआई न्यूयॉर्क ने 15.3 ओवर में आठ विकेट शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया। बता दें कि कायरन पोलार्ड की अगुवाई वाली एमआई न्यूयॉर्क की टूर्नामेंट में चार मैचों में यह दूसरी जीत है।

सिराज और इशान के बीच हुई हाथापाई!, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा तस्वीर

WI vs IND शमी बुमराह

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को 1-0 से टेस्ट सीरीज में दी मात, इंटरनेट पर छाए यह टॉप MEMES