Advertisment

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद निकोलस पूरन ने छोड़ी वेस्टइंडीज की कप्तानी

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद निकोलस पूरन ने ह्वाइट बॉल क्रिकेट में वेस्टइंडीज की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Nicholas Pooran. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

Nicholas Pooran. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

एक समय वर्ल्ड क्रिकेट में राज करने वाली वेस्टइंडीज की टीम पिछले कुछ सालों से फिसड्डी टीम साबित हो रही है। हाल ही में वह 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई ही नहीं कर सकी और पहले ही राउंड से बाहर हो गई। इसके बाद कप्तान निकोलस समेत पूरी टीम की कड़ी आलोचना हुई।

Advertisment

अब कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन ने ह्वाइट बॉल क्रिकेट में टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, “मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज का मुझ पर दिखाए गए विश्वास और भूमिका निभाने के बाद से हमारे फैन्स द्वारा मिले समर्थन के लिए और मेरे साथियों के लिए बहुत आभारी हूं, जिन्होंने इतनी मेहनत की है। मुझे पता है कि हमारे पास वेस्टइंडीज क्रिकेट को आगे ले जाने और गर्व करने की क्षमता है।"

कोच फिल सिमंस ने भी पद छोड़ने का किया फैसला

निकोलस मई 2022 में कप्तान नियुक्त हुए थे, लेकिन नेतृत्व में कुछ खास उपलब्धि हासिल नहीं की। कई टीमों के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज हारने के बाद वह 20-20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए बाहर हो गई।

Advertisment

वर्ल्ड कप से टीम के बाहर हो जाने के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा था कि बोर्ड कुछ कड़े फैसले लेगी। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ही मुख्य कोच फिल सिमंस ने भी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद अपना पद छोड़ने का फैसला किया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से जीती सीरीज

आपको बता दें कि पूर्व कप्तान कायरन पोलार्ड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद निकोलस पूरन को टीम की कमान सौंपी गई थी। पिछले साल पोलार्ड की गैरमौजूदगी में पूरन ने स्टैंड इन कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से सीरीज जीती।

पूरन ने कुल 23 टी-20 और 17 वनडे मैचों में वेस्टइंडीज टीम का नेतृत्व किया और उनकी अगुवाई में टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 3-0 से वनडे सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टी-20 सीरीज में जीत दर्ज की।

Cricket News General News West Indies