in

कोरोना संक्रमण खतरों के बीच खेलने पर निकोलस पूरन ने बताई आपबीती, कहा- ‘ज्यादातर लोग पूरी रात नहीं सोए’

निकोलस पूरन ने सीरीज के दौरान परेशानियों के बीच साथ खड़े रहने के लिए अपने साथियों की सराहना की।

Nicholas Pooran. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)
Nicholas Pooran. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

वेस्टइंडीज दल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में खेलने का साहस दिखाया। इससे उनके कप्तान निकोलस पूरन काफी प्रभावित हुए। अंतिम मैच में हारने के बावजूद वह खुश थे और कहा कि कई खिलाड़ी पूरी रात इस दुविधा में नहीं सो पाये कि खेले या नहीं।

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को अंतिम टी-20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया और सीरीज 3-0 से अपने नाम किया। दरअसल गुरुवार को बाकी 15 खिलाड़ियों और 6 सपोर्ट स्टाफ सदस्यों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें सभी निगेटिव आए। इसके बाद ही अंतिम टी-20 मैच खेला गया। वहीं अब नए कोविड-19 वेरिएंट मामलों में वृद्धि के कारण दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज को अगले साल जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

मैच हारने के बावजूद खुश दिखे निकोलस पूरन

अंतिम टी-20 मैच हारने के बावजूद कप्तान निकोलस पूरन अपनी टीम से खुश थे। मैच के बाद उन्होंने कहा कि कैसे उनके साथी खिलाड़ी इस दुविधा में थे कि मैच खेलें या नहीं। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि उनके ज्यादातर खिलाड़ी डर के मारे पूरी रात सो भी नहीं पाए।

निकोलस पूरन ने कहा कि ज्यादातर लोग पूरी रात सोए नहीं हैं और मुझे इस टीम पर बहुत गर्व है। मैं खेलने के लिए सभी लोगों की सराहना करना चाहता हूं। हमने पूरा दिन यह सोचकर बिताया कि हमें यह मैच खेलना चाहिए या नहीं। कई लोगों ने अपने अवसर का लाभ उठाया। हमने अच्छा प्रदर्शन किया।

अंतिम टी-20 मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाये। लेकिन मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। पाकिस्तान के कीपर-बल्लेबाज रिजवान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा पूरी सीरीज में लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

Virat Kohli

कप्तानी विवाद पर कोहली के बचपन के कोच बोले, ‘हमें अनावश्यक विवाद की जरूरत नहीं’

Marnus Labuschagne. (Photo Source: Twitter)

AUS vs ENG 2nd Test : दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने 473/9 पर घोषित की पारी, इंग्लैंड का स्कोर 17/2