निकोलस पूरन: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में संपन्न हो गया है। सीरीज 2-2 से बराबरी पर थीl लेकिन निर्णायक पांचवें मैच में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया पर आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। टीम इंडिया 2016 के बाद से वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज हारी है।
इसी बीच एक तस्वीर इंटरनेट पर आग लगा रही है और फैंस इस खिलाड़ी के लिए काफी बुरा महसूस कर रहे हैं। दरअसल, यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन हैं। मामला यह है की निकोलस पूरन ने इंटरनेट पर अपनी तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने मैच के दौरान लगी चोट को दिखाया है।
यहां देखें निकोलस पूरन की चोटिल तस्वीर-
The shot of Brandon King which hit Nicholas Pooran's hand and the delivery from Arshdeep Singh which hit Pooran on the stomach. pic.twitter.com/t6Qx7B4lfp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 14, 2023
चोट की बात करें तो निकोलस पूरन के हाथ में जो चोट लगी है वह उनके ही टीम के ओपनर ब्रैंडन किंग के शॉट का निशान है। वहीं, पूरन के पेट पर लगी चोट अर्शदीप सिंह की तेज गेंदबाजी का नतीजा है। खैर इस तस्वीर पर फैंस क रिएक्शन बड़े मजेदार आए हैं। आइए देखें-
Hardik kissed pooran after match
— विजय (@bijjuu11) August 14, 2023
Is cricket more dangerous than WWE?
— Justin (@Justin12393LEE) August 14, 2023
Khaal si utaar di
— Amit Sharma (@AmitSharmaoffic) August 14, 2023
Ab to sharam kar le bumrah
— Em! (@Insane__Emi) August 14, 2023
— Rodony 𓃬 (@Rodony_) August 14, 2023
जब जीत न पाए तो एक दो कलुओ को पेल कर आ गए 😂😂
— कृष्णा🥀 (@_krashn_) August 14, 2023
Aaj mai karje aaya:- Nicolas pooran
— FrustrateD (@KohliisKinG) August 14, 2023
So sorry pooran we love u from India
— P ∆ W ∆ N (@aresunnapawan) August 14, 2023
Itte me toh jaan nikal jayegi meri😢😢
— मंद बुद्धि (@IamRo94) August 14, 2023
Haar gaye lekin maar ke aaye pic.twitter.com/LlSM0mMhi4
— Dennis🕸 (@DenissForReal) August 14, 2023
भारत का वेस्टइंडीज दौरा खत्म
इस मैच के साथ ही भारत का वेस्टइंडीज दौरा भी खत्म हो गया। दो मैचों की टेस्ट सीरीज भारत ने 1-0 से जीती। भारत ने पहला टेस्ट पारी और 141 रन से जीता था। दूसरा टेस्ट ड्रा रहा। इसके बाद टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। भारत ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता। दूसरे वनडे में विंडीज ने जोरदार वापसी की और 6 विकेट से जीत हासिल की। भारत ने तीसरा वनडे रिकॉर्ड 200 रनों से जीता. वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच चार रन से और दूसरा टी20 मैच दो विकेट से जीता। भारत ने तीसरा टी20 सात विकेट से और चौथा टी20 नौ विकेट से जीता। अब भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत 18 अगस्त से होगी।