Advertisment

निकोलस पूरन की तूफ़ानी पारी में उड़ा हैदराबाद,लखनऊ की जीत पर इंटरनेट पर आया MEMES की बाढ़!

पूरन ने आते ही बल्ले से तूफान ला दिया और 13 गेंदों पर 44 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर लखनऊ को मुकाबला 7 विकेट से जीतने में अहम योगदान दिया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
निकोलस पूरन

निकोलस पूरन

13 मई को सुपर सैटरडे को आईपीएल का 58वां  सुपरहिट मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर हैदराबाद ने बल्लेबाजी का फैसला किया था । पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद  निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाने में कामयाब रही है। हैदराबाद की पारी के दौरान आखिरी के ओवरों में अंपायर के फैसले को लेकर कुछ देर तक मैच रुका था।

Advertisment

 

लखनऊ के निकोलस पूरन खेली तूफ़ानी पारी

टॉस जीतकर हैदराबाद ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो इतना प्रभावी नहीं नजर आए। हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा तीसरे ही ओवर में तेज गेंदबाज युद्धवीर का शिकार बन गए थे। हालांकि अनमोलप्रीत सिंह और राहुल त्रिपाठी ने कुछ हाथ खोलकर बल्लेबाजी करते नजर आए। इसके आउट होते ही एडन मारक्रम ने कप्तानी पारी खेलते हुए 20 गेंदों पर 28 रन बनाए थे।

Advertisment

लेकिन इनके आउट होते ही आए हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 182 रनों के स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी। हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। हालांकि हैदराबाद की पारी के 19वें ओवर के दौरान थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश हैदराबाद के दर्शक कोहली-कोहली चिल्लाते नजर आए ।

जवाब में 183 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। शानदार फॉर्म में चल रहे काइल मेयर्स 2 रन बनाकर फिलिप्स का शिकार हुए। इसके बाद डिकॉक और प्रेरक मांकड़ ने दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी कर लखनऊ को कुछ हद तक संभालते दिखे। हालांकि मैच के बीच के ओवरों के दौरान हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लखनऊ के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया।

हर ओवर के साथ बढ़ती आवश्यक रन रेट को लखनऊ के बल्लेबाजों आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए बखूबी संभाला। लखनऊ के लिए प्रेरक मांकड़ ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली, उनका साथ मार्कस स्टॉयनिस ने 25 गेंदों में 40 रनों की आक्रामक पारी खेलकर आउट हुए । उनके बाद निकोलस पूरन ने आते ही बल्ले से तूफान ला दिया और 13 गेंदों पर 44 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर लखनऊ को मुकाबला 7 विकेट से जीतने में अहम योगदान दिया। इस जीत के साथ लखनऊ के 12 मुकाबलों में 13 अंक हो चुके है।

Advertisment

 

यहां देखिए फैंस के मजेदार रिएक्शन

 

 

T20-2023 Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow Hyderabad Indian Premier League