Advertisment

'एक खिलाड़ी के तौर पर तमीज दिखा सकती थी', हरमनप्रीत कौर पर भड़की निगार सुल्ताना

बांग्लादेश की कप्तान ने हरमनप्रीत के व्यवहार पर सवाल उठाया और सीरीज फोटोग्राफ से टीम के वॉकआउट करने के फैसला का समर्थन किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
'एक खिलाड़ी के तौर पर तमीज दिखा सकती थी', हरमनप्रीत कौर पर भड़की निगार सुल्ताना

भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच टी-20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। जहां 22 जुलाई को सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक रहा और टाई पर समाप्त हुआ। हालांकि, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के रवैये के कारण वह सुर्खियों में रहीं।

Advertisment

वह 14 रन बनाकर आउट हो गई थी, क्योंकि अंपायर ने एक विवादित फैसला देते हुए कौर को एलबीडब्ल्यू आउट करार दे दिया। भारतीय कप्तान अंपायर के फैसले से नाराज नजर आईं और उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला स्टंप पर मार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।

वहीं मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने सीरीज के दौरान अंपायरिंग के लिए अंपायर्स की खुलेआम आलोचना की। वहीं अब बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने हरमनप्रीत कौर पर निशाना साधा है। उन्होंने हरमनप्रीत के व्यवहार पर सवाल उठाया और सीरीज फोटोग्राफ से टीम के वॉकआउट करने के फैसला का समर्थन किया।

बांग्लादेशी कप्तान ने हरमनप्रीत कौर पर साधा निशाना

Advertisment

उन्होंने कहा, यह उनकी समस्या है। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। एक खिलाड़ी के तौर पर वह बेहतर शिष्टाचार दिखा सकती थीं। मैं आपको नहीं बता सकती कि क्या हुआ, लेकिन वहां (फोटोग्राफ के लिए) अपनी टीम के साथ रहना सही नहीं लगा। वह सही माहौल नहीं था। इसलिए हम वापस चले गए। क्रिकेट अनुशासन और सम्मान का खेल है।

सुल्ताना ने अंपायर्स का बचाव किया और कहा कि, अगर वह आउट नहीं होतीं तो अंपायर उन्हें आउट नहीं देते। हमारे पास मेन्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अंपायर थे, इसलिए वे अच्छे अंपायर थे। कैच या रन-आउट आउट के बारे में वे (भारत) क्या कहेंगे। हमने उनके फैसले का सम्मान किया है। अंपायर का निर्णय अंतिम निर्णय होता है, चाहे मुझे यह पसंद हो या नहीं।

मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश के 225 रनों के जवाब में भारतीय टीम भी 225 रन बना सकी और ऑलआउट हो गई। इस प्रकार यह वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ।

Cricket News India General News Bangladesh Harmanpreet Kaur