in

इंडियन टी-20 लीग 2023 के लिए कोलकाता ने नितीश राणा को बनाया कप्तान, फैन्स बोले- ‘अखंड चू*या टीम है ये’

श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदी में नितीश राणा कोलकाता टीम की कप्तानी करेंगे।

Nitish Rana: (Image Source: BCCI/IPL)
Nitish Rana: (Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग के 16वें संस्करण में कोलकाता टीम की कप्तानी नितीश राणा करने वाले हैं। इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी ने खुद दी है। श्रेयस को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है, इसलिए नितीश राणा कोलकाता के कप्तान होंगे।

बता दें कि श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में चोट लगी थी। इस चोट से वह अभी तक उबर नहीं पाए हैं। फिर भी कोलकाता टीम को उम्मीद है कि श्रेयस टूर्नामेंट के कुछ मैचों में नजर आ सकते हैं। फिलहाल स्थिति साफ नहीं है।

कोलकाता फ्रेंचाइजी ने जारी किया बयान

फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदी में नितीश राणा टीम की कप्तानी करेंगे। अय्यर चोट से उबर रहे हैं। हमें आशा है कि वह ठीक हो जाएंगे और लीग के किसी चरण में हिस्सा लेंगे। हम भाग्यशाली है कि नितीश, कप्तानी के अनुभव के साथ व्हाइट-बॉल क्रिकेट में अपने राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं और 2018 से कोलकाता के साथ आईटीएल के अनुभव के साथ वह बहुत अच्छा काम करेंगे।

फ्रेंचाइजी ने बयान में आगे कहा, हमें यह भी विश्वास है कि मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित और सहायक स्टाफ से उन्हें मैदान से बाहर सभी सपोर्ट मिलेंगे और दल में अत्यधिक अनुभवी कप्तान नितीश को मैदान पर सभी मदद दिए जाएंगे। हम उनकी नई भूमिका और श्रेयस के पूर्ण और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

फैन्स की आई जमकर प्रतिक्रियाएं

बहरहाल नितीश राणा को कप्तान बनाए जाने के इस फैसले पर कोलकाता फैन्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ फैन्स का मानना है कि 16वें संस्करण के लिए शार्दुल ठाकुर को कप्तान बनाया जाना चाहिए था। जबकि कुछ फैन्स ने इसे बहुत अच्छा फैसला नहीं बताया।

Fans crowd for MS Dhoni's glimpse in front of gym (Source: Twitter)

‘चैन से ह*ने भी नहीं दोगे क्या’, वर्कआउट करते धोनी की वीडियो वायरल होने पर फैन्स ने लगाई क्लास

पाकिस्तान अफगानिस्तान

‘क्या हम वहां हारने गए थे?’, अफगानिस्तान से टी-20 सीरीज गंवाने के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का फूटा गुस्सा