भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा ने आज ही के दिन 2021 में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस वक्त भारत की फुल स्ट्रेंथ टीम इंग्लिश टीम के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड में थी। इसलिए टीम प्रबंधन ने दूसरी टीम को श्रीलंका भेजने का फैसला किया और इस तरह नितीश राणा को डेब्यू करने का मौका मिला।
हालांकि, वह नंबर-3 या 4 पर बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन टीम कॉम्बिनेशन की वजह से उन्हें नंबर-7 पर बल्लेबाजी करनी पड़ी, जहां उन्होंने 14 गेंदों में 7 रन बनाए थे। भारत ने उस मुकाबले में 225 रन बनाए, लेकिन तीन विकेट से हार गया।
आज ही के दिन 2021 में किया था डेब्यू
इस बीच, अपने डेब्यू को लेकर राणा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पोस्ट करते हुए लिखा है, 23.07.21- मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक के बारे में सोच रहा हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का रोमांच बहुत गहरा होता है और मैं आभारी हूं कि ऐसा हुआ। यह बहुत जल्द फिर से होगा। विश्वास करो।
23.07.21 - Reflecting on one of the most important days of my life. The thrill of representing our country runs deep and I’m grateful it happened. It’ll happen again very soon. Believe 🇮🇳 pic.twitter.com/ALBKKB1uuD
— Nitish Rana (@NitishRana_27) July 23, 2023
बता दें कि वनडे में डेब्यू करने के तुरंत बाद नितीश राणा को श्रीलंका के खिलाफ ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की और 12 गेंदों पर केवल नौ रन बनाए। अगले मैच में उन्होंने 15 गेंदों पर केवल छह रन बनाए और इसके बाद से टीम मैनेजमेंट ने उनके सेलेक्शन पर विचार नहीं किया।
हालांकि, नितीश राणा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल के 16वें सीजन में 14 मैचों में 413 रन बनाए। इस कारण से वह भारतीय टीम में अपनी वापसी को लेकर उम्मीद में रहे। लेकिन आगामी एशियन गेम्स के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में उन्हें नहीं शामिल किया गया है। जिसके बाद नितीश ने निराशा व्यक्त की, लेकिन वह उम्मीद छोड़ने वाले नहीं हैं।