इंडियन टी-20 लीग 2022 का 25वां मैच हैदराबाद और कोलकाता के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां पहले बल्लेबाजी की उतरने कोलकाता की शुरुआत खराब रही। टीम का शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद मध्यक्रम में नितीश राणा ने एक छोर संभाले रखा और एक महत्वपूर्ण पारी खेली।
हालांकि, पारी के 13वें ओवर में नितीश राणा ने उमरान मलिक की गेंद पर थर्ड मैन की ओर एक फ्लैट छक्का लगाया, जो हैदराबाद के डग आउट में रखे गए फ्रीज से सीधा जाकर टकराया। इससे फ्रीज का कांच चकनाचूर हो गया। गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
पास में बैठा एक खिलाड़ी भी शीशा टूटने पर बाल-बाल बच गया। इस बीच हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने भी मुस्कुराते हुए शॉट की सराहना की। अब इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह पहली दफा नहीं है, जब बाएं हाथ के बल्लेबाज के शॉट से संपत्ति को नुकसान हुआ है। पिछले सीजन में भी उनके शॉट से कैमरे का लेंस टूट गया था।
देखिए वीडियो-
— Diving Slip (@SlipDiving) April 15, 2022
नितीश राणा ने सिर्फ 34 गेंदों में 147.1 के शानदार स्ट्राइक रेट से अर्धशतक जमाया, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे। उनकी यह पारी उस समय आई, जब हैदराबाद के गेंदबाजों ने कोलकाता पर दबाव बनाया हुआ। उन्होंने 36 गेंदों में 54 रन बनाए।
अंत में कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 बनाए। राणा के अलावा आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे। हैदराबाद के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। टी नटराजन और उमरान मलिक ने कोलकाता के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया।
नटराजन ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए, तो उमरान मलिक ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार, मार्को यान्सिन और सुचित को 1-1 विकेट मिला।