न्यूजीलैंड T20I ट्राई-सीरीज का पहला मुकाबला आज (7 अक्टूबर) को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर बस 146 रन ही बना पाई और इस पाकिस्तान ने मैच को 21 रनों से जीत लिया।
मोहम्मद रिजवान की शानदार पारी
टॉस हराकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। लेकिन पाकिस्तान को पहला झटका बाबर आजम के रूप में लगा जब वह 22 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। पहले विकेट के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच 52 रनों की साझेदारी देखने को मिली। इसके बाद शान मसूद ने रिजवान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया हालांकि वह भी 13वें ओवर में 31 रन पर अपना विकेट खो बैठे।
इसके बाद सभी बल्लेबाज दूसरे छोर से विकेट गंवा रहे थे लेकिन रिजवान टीम के लिए रन बटोर रहे थे। 20 ओवर के अंत में पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 167 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने इस स्कोर में 74* रनों का योगदान दिया। उन्होंने 50 गेंदों की अपनी इस नाबाद पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं बांग्लादेश की तरफ से सिर्फ तस्कीन अहमद ने ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए।
बांग्लादेश की पारी
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की पारी की शुरुआत बेहद ही खराब रही। 6 ओवर के अंदर ही 37 के स्कोर पर टीम के 2 विकेट गिर गए। मेंहदी हसन मिराज और शब्बीर रहमान क्रमशः 10 और 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर लिट्टन दास और अफिफ हुसैन ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन 13वें ओवर में लिट्टन दास 35 रन बनाकर मोहम्मद नवाज का शिकार बन गए। तीसरे विकेट के लिए दोंनो बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी देखने को मिली। अफिफ हुसैन भी 25 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद बांग्लादेश के विकेट गिरते रहे हालांकि यासिर अली ने टीम को जीताने के लिए अंत तक प्रयास किया लेकिन उनकी पारी व्यर्थ गई। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बनाए जिसमें यासिर ने 21 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद वसीम जूनियर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और 21 रनों से पाकिस्तान पर जीत हासिल की। पाकिस्तान का अगला मुकाबला 8 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ है।