टी-20 वर्ल्ड कप की डेडलाइन हुई खत्म, लेकिन न्यूजीलैंड ने नहीं की टीम की घोषणा। जानें अब आगे क्या?

जुलाई में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए चोटिल होने के कारण मिल्ने न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर हो गए थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
New Zealand

New Zealand ( Image Credit: Twitter)

न्यूजीलैंड क्रिकेट 20 सितंबर को अपने टी-20 विश्व कप 2022 टीम की घोषणा करने वाली है। कुछ लॉजिसटिकल कारणों के वजह से अंतरराष्ट्रीय बोर्ड ने न्यूजीलैंड को टी-20 विश्व कप के लिए लाइनअप की घोषणा के लिए अतिरिक्त समय दिया हुआ है। ऐसे में टीम में तेज गेंदबाज एडम मिल्ने आगामी मेगा टूर्नामेंट में जगह पा सकते हैं। वहीं टीम से काइल जेमिसन को बाहर किया जा सकता है।

Advertisment

जुलाई में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए चोटिल होने के कारण मिल्ने न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर हो गए थे। बता दें कि इस पूरी श्रृंखला में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा और टीम को 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, खबर यह है कि मिल्ने चोट से ठीक हो रहे हैं और टीम की चयन प्रक्रिया के लिए मौजूद रहने वाले हैं। हालांकि उन्हें यह स्पष्ट करना होगा कि वह खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। 

त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करेगा न्यूजीलैंड

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ मिलकर त्रिकोणीय सीरीज खेलने वाली है। ऐसे में मिल्ने को इस टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी न्यूजीलैंड करेगा, और सभी खेल क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे।

यह त्रिकोणीय श्रृंखला तीनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी क्योंकि इससे उन्हें आगामी विश्व कप की तैयारी करने में बेहद मदद मिलेगी। मिल्ने ने 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.68 और 7.84 की औसत से 32 विकेट अपने नाम किए हैं।

अपने पूरे करियर के दौरान, मिल्ने कई बीमारियों से जूझ चुके हैं। बता दें कि पिछले साल यूएई में खेले गए टी-20 विश्व कप 2021 के दौरान उन्हें चोटिल लॉकि फर्ग्युसन की जगह टीम में बुलाया गया था। इस वर्ल्ड में न्यूजीलैंड की टीम उपविजेता रही थी।

Stuff.co.nz की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर चयनसमिति को लगता है कि मिल्ने पूरी तरह से ठीक नहीं हैं, तो मैट हेनरी उनके बैकअप सीमर के रूप में चुने जाएंगे। गौरतलब है कि, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जैमिसन को पीठ में चोट लग गई थी और वह तब से टीम का हिस्सा नहीं है।

T20 World Cup 2022 General News Cricket News New Zealand T20 World Cup