न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज 2022 का दूसरा मुकाबला मेजबान टीम न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और पहली पारी में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 18.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल करते हुए 6 विकेट से मैच जीता लिया।
न्यूजीलैंड की पारी
पारी की शुरुआत करने आई न्यूजीलैंड टीम को 16 के स्कोर पर पहला झटका लगा। फिन एलन मोहम्मद वसीम जूनियर की गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने कॉनवे के साथ मिलकर 61 रनों की साझेदारी बनाई। हालांकि 88 के स्कोर तक विलियमसन और कॉनवे क्रमशः 31 और 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन ने पारी आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन एक तरफ से विकेट गिरते रहे। फिलिप्स 18 रन पर आउट हुए और उसके बाद टीम के 4 विकेट गिरे। इसमें चैपमैन का भी विकेट था और उन्होंने 32 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी तेज बल्लेबाज 10 रनों के अंदर ही विकेट खो बैठे। न्यूजीलैंड की टीम अंतिम ओवरों में रन के संघर्ष करती दिखी और 20 ओवर में बस 147 रन ही बना सकी।
बाबर आजम की कप्तानी पारी के बदौलत पाकिस्तान ने जीता दूसरा मुकाबला
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही, सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर आउट हुए वहीं शान मसूद शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। बाबर आजम को शादाब खान का साथ मिला और दोनों ने 61 रनों की साझेदारी बनाई। लेकिन 98 के स्कोर पर शादाब खान 34 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केवल मोहम्मद नवाज ने अपना विकेट खोया।
वहीं, कप्तान बाबर आजम टीम को जीत दिलाने के लिए खुद ही स्ट्राइक रख रहे थे। और अंत में बाबर आजम ने कमाल का चौका लगाकर टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। बाबर ने 53 गेंदों में सिर्फ 11 चौके लगाकर 79 गेंदों की नाबाद पारी खेली।
पाकिस्तान ने लगातार 2 मैच जीतकर सीरीज में टॉप पर जगह बना ली है। ट्राई सीरीज का अगला मुकाबला 9 अक्टूबर को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।