भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20-20 वर्ल्ड कप का पहला आधिकारिक वार्म अप मैच ब्रिस्बेन में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 186 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 20 ओवर में 180 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी हुई और सभी गेंदबाजों ने अभ्यास मैच में प्रभावित किया।
भारत की पारी
बात करें भारत की बल्लेबाजी की तो सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी बनाई। फिर केएल राहुल 33 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली भी क्रमशः 15 और 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम की कमान सूर्यकुमार ने संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की। ऑस्ट्रेलिया के टीम के लिए उन्हें रोक पाना बेहद ही मुश्किल लग रहा था और तूफानी बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने एक और शानदार अर्धशतक भी जड़ा।
माइक पर रिकार्ड हुई सूर्यकुमार यादव की आवाज
सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में 50 रन बनाए जिसमें उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया। हालांकि मैच के बीच में वह स्टंप माइक पर कुछ ऐसी बातें बोलते पाए गए जिसने सबका ध्यान खींच लिया।
दरअसल, अपने अर्धशतक तक पहुंचने के बाद सूर्यकुमार ने दूसरे छोर पर खड़े ऑल राउंडर अक्षर पटेल से कहा कि, "मारने का मूड नहीं कर रहा यार" यह बात बोलते ही सब हैरान हो गए। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तब हुई जब अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव आउट हो गए।
@surya_14kumar - Maarne ka mood hi nahi ho raha yaar
— Aditya Kukalyekar (@adikukalyekar) October 17, 2022
Got out very next ball #AUSvIND #T20WorldCup #T20WorldCup2022 pic.twitter.com/TWBM2zSAtA
भारत ने जीता पहला आधिकारिक वार्म अप मैच
बता दें कि भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए जिसमें केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा। दूसरी पारी में भारत के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और 180 रन पर ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एरोन फिंच ने 76 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाएं। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, लंबे समय बाद टी-2ओ मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सब को चौंका दिया। उन्होंने 20वां ओवर किया और 1 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। भारत ने 6 रन से यह मैच जीत लिया।