Advertisment

20-20 वर्ल्ड कप वार्म अप मैच: "मारने का मूड नहीं यार..." स्टम्प माइक पर यह क्या बोल गए सूर्यकुमार यादव, देखें वीडियो

अपने अर्धशतक तक पहुंचने के बाद सूर्यकुमार ने दूसरे छोर पर खड़े ऑल राउंडर अक्षर पटेल से कहा कि, "मारने का मूड नहीं कर रहा यार..."

author-image
Manoj Kumar
New Update
Suryakumar Yadav. (Photo Source: Twitter/BCCI)

Suryakumar Yadav. (Photo Source: Twitter/BCCI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20-20 वर्ल्ड कप का पहला आधिकारिक वार्म अप मैच ब्रिस्बेन में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 186 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 20 ओवर में 180 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी हुई और सभी गेंदबाजों ने अभ्यास मैच में प्रभावित किया।

Advertisment

भारत की पारी

बात करें भारत की बल्लेबाजी की तो सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी बनाई। फिर केएल राहुल 33 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली भी क्रमशः 15 और 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम की कमान सूर्यकुमार ने संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की। ऑस्ट्रेलिया के टीम के लिए उन्हें रोक पाना बेहद ही मुश्किल लग रहा था और तूफानी बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने एक और शानदार अर्धशतक भी जड़ा।

माइक पर रिकार्ड हुई सूर्यकुमार यादव की आवाज

Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में 50 रन बनाए जिसमें उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया। हालांकि मैच के बीच में वह स्टंप माइक पर कुछ ऐसी बातें बोलते पाए गए जिसने सबका ध्यान खींच लिया।

दरअसल, अपने अर्धशतक तक पहुंचने के बाद सूर्यकुमार ने दूसरे छोर पर खड़े ऑल राउंडर अक्षर पटेल से कहा कि, "मारने का मूड नहीं कर रहा यार" यह बात बोलते ही सब हैरान हो गए। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तब हुई जब अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव आउट हो गए।

भारत ने जीता पहला आधिकारिक वार्म अप मैच

Advertisment

बता दें कि भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए जिसमें केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा। दूसरी पारी में भारत के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और 180 रन पर ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एरोन फिंच ने 76 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाएं। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, लंबे समय बाद टी-2ओ मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सब को चौंका दिया। उन्होंने 20वां ओवर किया और 1 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। भारत ने 6 रन से यह मैच जीत लिया।

Australia India T20 World Cup 2022 Suryakumar Yadav T20 World Cup India vs Australia 2023