एशिया कप मेजबानी मामले पर शाहिद अफरीदी के बिगड़े बोल, कहा- भारतीय बोर्ड का कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा

अफरीदी ने कहा कि इस मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निकाय शासन की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है, उन्हें आगे आना चाहिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
SHAHID AFRIDI शाहिद अफरीदी

SHAHID AFRIDI शाहिद अफरीदी

एशिया कप के आगामी संस्करण के मेजबानी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना था, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने पहले ही साफ कर दिया है कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और उन्होंने इसे न्यूट्रल स्थान पर कराने का सुझाव दिया।

Advertisment

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कई अधिकारियों ने इस मामले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो पाकिस्तान टीम भी आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी।

वहीं अब कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एशिया कप को दूसरे वेन्यू पर आयोजित किया जा सकता है। इस बीच इस मामले में पर अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सिस्टम को दोषी ठहराते हुए कहा कि पीसीबी खुद को ऐसी स्थिति में पाता है। उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्री क्रिकेट निकाय को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।

शाहिद अफरीदी ने दिया बड़ा बयान

अफरीदी ने समा टीवी पर कहा, अगर कोई अपने पैरों पर खड़ा होने में असमर्थ है और फिर इस तरह के मजबूत कॉल करने का फैसला आसान नहीं है। उन्हें कई चीजों को देखना होगा। भारत अगर आंखें दिखा रहा है, इतना कड़ा रुख अपनाते हुए उन्होंने खुद को इतना मजबूत बना लिया है, इसलिए वे इस तरह की बात कर पा रहे हैं, वरना उनमें हिम्मत नहीं होती। अंत में खुद को मजबूत बनाइए और फिर निर्णय लीजिए।

Advertisment

उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता, क्या भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा? क्या हम भारत में वनडे विश्व कप का बहिष्कार करेंगे? लेकिन हमें किसी न किसी पॉइंट पर एक स्टैंड लेने की जरूरत है। इस मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निकाय शासन की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है, उन्हें आगे आना चाहिए, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि वे भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने कुछ नहीं कर पाएंगे।

General News India Cricket News Pakistan Shahid Afridi Asia Cup 2023