दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच हुए सीरीज के दूसरे टी-20 के बाद दर्शकों ने नवंबर 2019 के बाद से पहली बार भारतीय टीम को श्रृंखला जीतते देखा है। भारत ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर मैच को अपने नाम करने के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को अब सीरीज का तीसरा मुकाबला इसी मैदान पर 27 जून को खेलना है। जिसमें टीम की नजर टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होगी।
फिलहाल हुए इस मैच में एक श्रीलंकाई प्रशंसक बहुत ही मजेदार पोस्टर दिखाते हुए पाया गया। दरअसल, श्रीलंकाई दर्शक ने भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना के नाम की पोस्टर पकड़ रखी थी। युवा प्रशंसक अपने इस मजेदार पोस्टर के चलते कैमरामैन का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा। जिसके बाद से तुरंत उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। दरअसल, उस पोस्टर में लिखा था कि, "पेट्रोल नहीं है, लेकिन फिर भी मैं स्मृति मंधाना को देखने आया हूं।" इस पोस्टर में उसने कई दिल भी बनाएं थे।
श्रीलंका भारत के साथ महिला टी-20 क्रिकेट के साथ-साथ मेन्स ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की भी मेजबानी कर रहा है। इसके साथ ही श्रीलंका अभी बुरी तरह से आर्थिक और राजनीतिक संकट से गुजर रहा है। श्रीलंका और वहां के लोग अभी बुरे दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि वहां पेट्रोल-डीजल, बिजली और आम सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। इसी बीच में यह अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट लोगों के दुख को कम करने का अच्छा साधन बन गया है।
Smriti Mandhana fan at Dambulla. pic.twitter.com/UQN0VoR7yD
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 25, 2022
भारत के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें श्रृंखला जीतने में मदद की
बात करें कि कैसे श्रीलंका मैच हारी तो बता दें कि श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जो उनके पक्ष में गया। श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने ओपनर विशमी गुणरत्ने के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की लेकिन भारतीय गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने जैसे ही इस जोड़ी को तोड़ा उसके बाद से श्रीलंका टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
श्रीलंकाई पारी के 20 ओवर खत्म होने तक भारतीय टीम ने श्रीलंका को बड़े अच्छे तरह से जकड़ कर रखा था। जिसके बाद मेजबान टीम 7 विकेट की नुकसान पर 125 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका 30 के स्कोर पर शेफाली वर्मा के रूप में लगा जो सिर्फ 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
इसके बाद सबभिनेनी मेघना ने क्रीज पर आकर कुछ अच्छे शॉट्स खेलें लेकिन वह भी जल्दी आउट हो गईं। यहां से स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच में एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली जिसके दम पर भारतीय टीम ने मैच को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में कर लिया। मंधाना के बल्ले से जहां 34 गेंदों में 39 रनों की पारी देखने को मिली वहीं हरमनप्रीत ने नाबाद 31 रन बनाए।