फिरसे नहीं! चोट के कारण एशिया कप से बाहर हुआ स्टार तेज गेंदबाज

इबादत हुसैन : बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हुसैन भी पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान घुटने में चोट लगने के

author-image
Manoj Kumar
New Update
इबादत हुसैन

इबादत हुसैन : बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन भी पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान घुटने में चोट लगने के बाद आगामी एशिया कप से बाहर हो गए हैं।

Advertisment

10 दिन पहले घोषित हुई एशिया कप बांग्लादेश टीम में उनका नाम भी शामिल था। लेकिन अब चोट के कारण उनकी जगह 20 साल के नए तेज गेंदबाज तंजीम हसन को लिया गया है। देखना यह होगा कि 29 वर्षीय खिलाड़ी इबादत 5 अक्टूबर से भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक ठीक हो पाएंगे या नहीं।

इबादत हुसैन को 6 हफ्ते का समय लगेगा

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवाशीष चौधरी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया, “इबादत छह सप्ताह के लिए आराम पर हैं। इस दौरान हमने कई बार उनका एमआरआई कराया है। लेकिन वह चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं।”

बांग्लादेश एशिया कप में अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा। 31 अगस्त को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा।

Advertisment

एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद,  महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरिफुल इस्लाम , एबादत हुसैन, मोहम्मद नईम

एशिया कप में इस बार नेपाल की हुई एंट्री

इस महीने के आखिर में 30 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाला है। टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे से इनकार के बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। जिसके मुताबिक टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मुकाबले मेजबान पाकिस्तान में और बाकी के बचे नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाने वाले हैं।

इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग लेगी। जिनको दो ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान सहित नेपाल को शामिल किया गया है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को रखा गया है।

Advertisment
Cricket News Bangladesh General News Asia Cup 2023