इंडियन टी-20 लीग 2023 का आगाज 31 मार्च से हो चुका है और अभी तक सभी टीमों ने अपने एक एक मैच खेल लिए हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना है और सभी टीमें फाइनल मुकाबला खेलने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
हालांकि, कुछ एक्सपर्ट पहले से ही यह अनुमान लगा रहे हैं कि कौन सी वह 4 टीम हैं जो प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी तो कौन सी टीम बाहर हो जाएंगी। लेकिन इस बीच एक्स्पर्ट्स की एक भविष्यवाणी काफी वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने बताया है कि कौन सी वह 2 टीमें होंगी जो टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेलेंगी। ऐसे मेगा टूर्नामेंट में जहां 4 टीम का अनुमान लगाना मुश्किल होता है वहां फाइनल 2 टीमों के अनुमान के बाद पूरा क्रिकेट जगत हैरान हो गया है।
कौन है वह 2 टीम जो खेलेगी फाइनल?
आपको बता दें कि इस बार फैंस को यह लग रहा है कि मुंबई या तो फिर चेन्नई में से एक टीम फाइनल जीतेगी लेकिन एक्स्पर्ट्स की राय कुछ और ही कहती है। एक्स्पर्ट्स का कहना है कि चेन्नई, मुंबई, गुजरात नहीं फाइनल का मुकाबला राजस्थान और बैंगलोर की टीम के बीच खेला जाएगा।
जानिए क्यों एक्स्पर्ट्स ने राजस्थान - बैंगलोर को चुना
राजस्थान और बैंगलोर ने अपने शुरुआती मैच को काफी डोमिनेट करके जीता है और अपने ऑल राउंडर प्रदर्शन के साथ सभी को प्रभावित किया है। एक्स्पर्ट्स का मानना है कि इस सीजन में यह दोनों टीमें काफी आगे तक जाएंगी और फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी।
क्या बैंगलोर तय कर सकती है फाइनल का सफर?
बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन टी-20 लीग का पांचवां मैच बैंगलोर और मुंबई के बीच खेला गया था। बैंगलोर ने मुंबई के दिए गए 172 रनों के लक्ष्य को 17वें ओवर में ही हासिल कर सीजन की शुरुआत जोरदार जीत के साथ की है। करीब 3 साल बाद बैंगलोर की टीम अपने घरेलू मैदान पर दर्शकों के बीच खेल रही थी। कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने पूरे लय में शुरुआत की है और ऐसा लग रहा है कि वह इस सीजन फॉर्म में रहने वाले हैं।