विराट कोहली-युवराज सिंह: विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया की जीत में कई अहम योगदान दिए हैं। लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि भारतीय टीम में एंट्री के पहले ही दिन उनका करियर खत्म हो गया था? जी हां... इस मौके पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह की दी गई सलाह ने विराट की जिंदगी बदल दी। इस रिपोर्ट में जानकारी दी गई है।
किंग कोहली अब क्रिकेट की दुनिया पर राज कर रहे हैं। लेकिन, भारतीय टीम में एंट्री करते ही उनका रवैया पूरी तरह से बदल गया। कहा जाता है कि ये घटनाक्रम इस हद तक बढ़ गया था कि चयन समिति उन्हें टीम से बाहर करने की सोच रही थी।
इस मौके पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कोहली को एक सुझाव दिया. कहा जाता है कि युवी द्वारा दी गई उस सलाह ने कोहली का करियर बदल दिया था।
आइए जानें विराट कोहली को कौन सी सलाह मिली?
टीम इंडिया में कई दोस्त हैं। इन्हीं में से एक है युवराज सिंह और विराट कोहली की जोड़ी। लेकिन कहा जाता है कि जब कोहली ने क्रिकेट में कदम रखा तो उन्हें खेल से ज्यादा मनोरंजन में दिलचस्पी थी। उस मौके पर युवी ने एक गंभीर सलाह दी। इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बात की-
युवराज सिंह की सलाह थी...: ''मैंने इस बारे में विराट से बात की। यदि आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनना चाहते हैं तो मेरा अनुसरण न करें। इसके बजाय सचिन तेंदुलकर को प्रेरणा मानें, उनकी तरह अनुशासन बनाए रखें, फिटनेस पर ध्यान दें। कठिन अभ्यास करें"
युवी की ये बातें सुनने के बाद कोहली के चेहरे पर पूरी तरह बदलाव आ गया। इसके बाद उन्होंने फिटनेस, खेल और करियर के प्रति पूरी रुचि दिखाई, उन्होंने आगे जो लिखा, अब जो लिख रहे हैं वह इतिहास है...
हाल ही में विराट कोहली ने अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर एक नई उपलब्धि हासिल की है. फैन बेस समेत टीम इंडिया को किंग से काफी उम्मीदें हैं, जो इस वक्त वर्ल्ड कप और एशिया कप टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे हैं।