भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि स्टार भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण होंगे और वह एशिया कप में पाकिस्तान को चोट पहुंचाने की क्षमता रखते हैं। 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, सूर्यकुमार ने द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में पांच अर्द्धशतक और हाल ही में 117 रन के शतक के साथ 37.33 की औसत से 672 रन बनाए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 के लिए कमर कस रही है। भारत अगले रविवार 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेगा। पिछली बार जब इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब भारत को चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भारत पाकिस्तान से अपनी हार का बदला लेने की कोशिश करेगा।
वसीम अकरम ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस सम्मेलन में कहा कि, "रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन टी-20 फॉर्मेट में मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से सूर्यकुमार यादव हैं। वह कमाल के फॉर्म में हैं। मैंने उन्हें तब देखा था जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए थे और उन्होंने नंबर 7 और 8 पर बल्लेबाजी करते हुए कुछ गेम खेले थे। उसने कुछ शॉट मारे जो असामान्य और मुश्किल शॉट है।"
"जब से उन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाई है उन्हें बल्लेबाजी करते देखना बेहद ही अच्छा लगता है। वह स्पिन और तेज गेंदबाजी के खिलाफ एक बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी है। एक बार जब वह सेट हो जाते हैं, तो वह 360 डिग्री शॉट मारने वाले खिलाड़ी बन जाते हैं। वह पाकिस्तान और बाकी टीमों के लिए सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं।"
जानें एशिया कप की टीम
छह टीमों को दो समूहों में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम है।
एशिया का टिकट मिलने के बाद हांग कांग की टीम उस ग्रुप का हिस्सा बन गई है, जिसके भारत और पाकिस्तान सदस्य हैं। यानी इस टीम को आप भारत और पाकिस्तान की नई चुनौती के तौर पर देख सकते हैं। भारत और पाकिस्तान को टूर्नामेंट में आगे जाना है तो अब इसे भी हराना होगा और लगातार जीत के साथ यह टीम एक बड़े खतरे से कम नहीं।