पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट से उबरने के बाद 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए वापसी कर रहे हैं। उन्होंने 20-20 वर्ल्ड कप अभ्यास मैचों में भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में स्टार बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को अपनी खतरनाक यार्कर पर घायल कर दिया। ऐसे में कहा जा सकता है कि शाहीन ने मेगा टूर्नामेंट में अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं।
वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने 20-20 वर्ल्ड कप के आठवें संस्करण के भारत-पाक महामुकाबले से पहले भारतीय बल्लेबाजों को सतर्क रहने की सलाह दी है। आकाश चोपड़ा को लगता है कि शाहीन नहीं बल्कि हारिस रऊफ 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय बल्लेबाजों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित होंगे।
आकाश चोपड़ा ने इस तेज गेंदबाज को बताया 'खतरा'
आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'मुझे लगता है कि रविवार को भारतीय बल्लेबाज सावधान रहें, शाहीन अफरीदी से नहीं। यह हारिस रऊफ हैं। शाहीन अपने सर्वश्रेष्ठ के करीब पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी तक नहीं पहुंचे हैं। और 23 तारीख तक भी इसके होने की संभावना नहीं है। रऊफ कठिन ओवरों में गेंदबाजी करेंगे और उनमें बदलाव लाने की क्षमता है।'
एशिया कप के बाद फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान
आपको बता दें कि दोनों टीमें 20-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद एशिया कप 2022 में दो बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी है। हालांकि दोनों टीमें एशियाई टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रहीं। भारतीय टीम ग्रुप चरण से बाहर हो गई थी, जबकि पाकिस्तान फाइनल में श्रीलंका से हार गया था। अब दोनों टीमें एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में भिड़ेंगी।
शाहीन अफरीदी एशिया कप और पाकिस्तान के इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे।
भारत की बात करें तो इस बार 20-20 वर्ल्ड कप के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम का हिस्सा नहीं हैं। दोनों खिलाड़ी चोट के कारण पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है।