/sky247-hindi/media/media_files/Yv5PJTANvIBdNZDyNox1.webp)
नवदीप सैनी
दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को अपने पसंदीदा क्रिकेटर की लाइफ़ हमेशा आकर्षित करती है। फैंस उनके परिवार से लेकर उनके लाइफ़स्टाइल तक हर बात की जानकारी पाने के लिए हम तत्पर रहते हैं। जब कभी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी बाइक पर फर्राटा भरते दिखाई देते हैं तो सभी ये जानने को उत्सुक हो जाते हैं कि वो कौन सी बाइक चला रहे हैं। वैसे सिर्फ़ धोनी ही नहीं टीम इंडिया के कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर्स भी महंगी बाइक्स रखने का शौक रखते हैं।
चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते है भारतीय क्रिकेटोरों में सबसे महंगी बाइक्स किसके पास है।
5. प्रज्ञान ओझा
/sky247-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/prag_2015_2_16_18050.jpg?w=740)
टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज प्रज्ञान ओझा भी बाइक के गजब के शौकीन है। ओझा के पास Harley-Davidson Sportster 48 है। ये स्टनिंग बाइक की कीमत भारत में करीब 13 लाख रुपये है।
4. नवदीप सैनी
/sky247-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/01_06_2021-news_21697485.jpg?w=650)
हाल ही में शादी रचाने वाले भारत के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी बाइक्स का बड़ा शौक है। सैनी अक्सर अपनी शानदार बाइक से सैर पर निकल जाते हैं। इनके पास भी एक एक्सपेंसिव बाइक है. ये Harley-Davidson Roadster पर घूमते दिखाई दे जाते हैं. ये बाइक क़रीब 14.5 लाख रुपये की है।
3. रवींद्र जड़ेजा
/sky247-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/BptcVhDCQAEB-yd.jpg?w=540)
सर रवींद्र जडेजा के नाम से क्रिकेट जगत में फ़ेमस टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा भी महंगी बाइक्स का बड़े शौक है। जडेजा के पास शानदार Suzuki Hayabusa बाइक मौजूद है। इनकी ये एक्सपेंसिव बाइक की कीमत भारत में 16 लाख रुपये है।
4. शिखर धवन
/sky247-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Shikhar-Dhawan-Bike.jpg?w=642)
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। शिखर धवन क्रिकेट की दुनिया में ‘गब्बर’ के नाम से फ़ेमस हैं। इनके पास टॉप मॉडल की Suzuki Hayabusa है। इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत भारत में करीब 17 लाख रुपये है।
5. एमएस धोनी
/sky247-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Captu4-1.png?w=1024)
भारत के सबसे सफलत्तम कप्तानों में शुमार एमएस धोनी बाइक्स और कारों के बड़े शौकीन है। जब बाइक्स की बात हो और महेंद्र सिंह धोनी की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। धोनी के पास तो एक से बढ़कर एक बाइक्स हैं। इनके गैरेज सबसे महंगी बाइक Confederate Hellcat X132. इस लग्ज़री बाइक की क़ीमत भारत में क़रीब 47 लाख रुपये है।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)