भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 अगस्त को ब्रायन लारा स्टेडियम त्रिनिदाद में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैरबियन टीम को 200 रनों से शिकस्त दी। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज ईशान किशन से लेकर शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने अद्भुत बल्लेबाजी करते हुए टीम को 351 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इस बीच दूसरे और तीसरे वनडे में भारत की अगुवाई करने वाले हार्दिक पांड्या ने सीरीज जीतने के बाद तीसरे मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी का श्रेय विराट कोहली को देते हुए बड़ा बयान दिया है।
विराट कोहली से मिले बल्लेबाजी इनपुट ने मेरी काफी मदद की - हार्दिक पांड्या
चोट के चलते भारतीय टीम में कई महीनों बाद वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने कैरेबियन टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हारकर अपने नाम कर ली है। 1 अगस्त को खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों पर नाबाद 70 रनों की पारी खेलकर टीम को 351 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। हालांकि पांड्या दूसरे वनडे मुकाबले में बल्ले से कारनामा दिखाने में नाकाम रहे थे।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 150 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जिसके चलते टीम इंडिया ने मेजबान टीम के खिलाफ 200 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि सीरीज जीतने के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में अपनी बल्लेबाजी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पांड्या ने तीसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी का श्रेय विराट कोहली को दिया।
पांड्या ने कहा कि “मैं कुछ समय मैदान में बिताना चाहता था। विकेट अच्छा कर रहा था। कुछ दिन पहले विराट से शानदार बातचीत हुई। उन्होने मुझे कुछ बेहतरीन इनपुट दिए। वह चाहते थे कि मैं क्रीज पर कुछ समय बिताऊं। वह बात मेरे मन में घर कर गई। मैं बस उस मौके का इंतजार कर रहा था और एक बार जब मुझे लय मिल जाएगी तो मैं आगे बढ़ सकूंगा।”
गौरतलब है कि विराट कोहली केवल पहले मैच के लिए टीम में शामिल किए गए थे। जिसमें विराट को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। इसके बाद अगले दो मैचों में उन्हें आराम दिया गया है। हालांकि कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच खेले और एक शतक भी लगाया।
यहां देखिए हार्दिक पांड्या के बयान पर फैंस के रिएक्शन
Jale par boro plus laga raha
— berzerk (@berzerkerx_16) August 2, 2023
Harpick jalta ha rohit sai
— Err OR (@JAFFAR076) August 2, 2023
Kohli shab 🛐
— KT (@IconicRcb) August 2, 2023
Virat 🔥🔥
— Tas 🇮🇳 (@TasneemKhatai1) August 2, 2023
Poor captaincy by Babar Azam
— Muskan Singh (@muskansingh180) August 2, 2023
Owned vadapavv😭😭😭😭
— biki/🐦/ (@mcg82__) August 2, 2023
Bodied paper captain 😭
— Sohel. (@SohelVkf) August 2, 2023
Thats why Virat Kohli is the leader of the team
— Jash #SACKROVID (@OnlyKingMatters) August 2, 2023
Hardik FC 🤝 Kohli fc
Virat needs inputs from Hardik for how to win IPL
— Lubana Warriors (@LovepreetS49) August 2, 2023