" ऐसा कुछ नहीं.." मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार मार्कस रैशफोर्ड के जश्न की नकल पर जसप्रीत बुमराह का बड़ा बयान!

author-image
Joseph T J
New Update
Jasprit Bumrah replies on Marcus Rashford's celebration

Jasprit Bumrah replies on Marcus Rashford's celebration

भारतीय टीम दिल्ली में खेले गए वर्ल्ड कप के नौवें मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी के लिए मददगार पिच पर चार विकेट चटकाए थे। हालांकि इस बीच जसप्रीत बुमराह का पहले विकेट झटकने के बाद किया गया जश्न काफी चर्चाओं में रहा है। जिसपर मैच के बाद बुमराह  का चौंकाने वाला बयान आया है। 

मार्कस रैशफोर्ड के जश्न को दोहराने पर बुमराह का बयान

Advertisment

भारत ने वनडे विश्व कप 2023 के अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272/8 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15 ओवर शेष रहते लक्ष्य का पीछा किया। भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अफगान ओपनर इब्राहिम जादरान को आउट करने के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार मार्कस रैशफोर्ड के प्रतिष्ठित जश्न की नकल करते देखा गया।इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसपर बुमराह ने मैच के बाद बात की। 

बता दें कि इंग्लिश फॉरवर्ड ने इस जश्न को दुनिया भर में मशहूर कर दिया है।  मैच के बाद कॉन्फ्रेंस में बुमराह से जश्न के बारे में पूछा गया। बुमराह ने कहा कि " ऐसा कुछ नहीं है। मुझे बस ऐसा लगा, इसलिए मैंने यह किया " बता दें कि 

चोट से वापसी के बाद से ही बुमराह शानदार फॉर्म में हैं। एशिया कप 2023 में भी गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता था. जादरान सातवें ओवर की चौथी गेंद पर 28 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गए।

Advertisment

28 गेंदों पर 22 रन बनाकर जादरान के आउट होने के बाद अफगानी बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत हुई और एक समय उनका स्कोर 63/3 था। तेज गेंदबाज के घर हाल ही में एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान एक बच्चे का जन्म हुआ है।

यहां देखिए बुमराह का बयान 

India Jasprit Bumrah ODI World Cup 2023 Marcus Rashford