20-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची थी। वहीं, दूसरी तरह इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में भारत को एकतरफा मुकाबले में हराकर फाइनल आई थी। इंग्लैंड ने एडिलेड में खेले गए भारत के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें 10 विकेट से करारी हार दी थी।
भारत जैसी टीम को ऐसी शर्मनाक हार देने के बाद क्रिकेट जगत को ये उम्मीद थी की इंग्लैंड इस बार 20-20 वर्ल्ड कप के आठवें संस्करण की चैंपियन बनेगी। मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बता दें कि, दोनों टीमों ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किए थे, उन्होंने जिस टीम के साथ सेमीफाइनल मुकाबला खेला था उसी प्लेइंग इलेवन के साथ फाइनल में भी उतरें थे।
पाकिस्तान की फ्लॉप बल्लेबाजी
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने पाकिस्तान की तरफ से पारी की शुरुआत की लेकिन इंग्लैंड की गेंदबाजी के आगे उनकी एक न चली। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। शान मसूद ने 28 गेंदों में 38 रन और कप्तान बाबर आजम ने 28 गेंद में 32 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से सैम करन ने अपने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटके।
बेन स्टोक्स ने खेली मैच जिताऊ पारी
पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड पहले 6 ओवर के बाद थोड़ी लड़खड़ा गई। टीम 6 ओवर के बाद 49 रन पर 3 विकेट के नुकसान पर थी। लेकिन टीम के स्टार ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने फिर एक बार साबित किया की वह दुनिया के बेहतरीन ऑल राउंडर प्लेयर क्यों हैं। स्टोक्स ने वह पारी खेली जो उन्होंने साल 2019 के 50 ओवर वर्ल्ड कप में खेला था।
उन्होंने मैच जिताने वाली पारी खेली और, उन्होंने इस फाइनल को जीतने के लिए 49 गेंदों पर 52 * रन बनाए। उनकी पारी ने इंग्लैंड को 19 ओवर में पांच विकेट शेष रहते लक्ष्य का पीछा करने में मदद की। इस फाइनल से पहले वह पांच पारियों में केवल 58 रन ही बना सके थे। लेकिन, फिर से फाइनल जैसे दबाव वाले खेल में, उन्होंने अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ अर्धशतक बनाया। वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज का ऐसा प्रदर्शन देख फैन्स पागल हो गए हैं।
20-20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ बेन स्टोक्स की मैच जिताऊ पारी पर फैंस की प्रतिक्रिया इस प्रकार है
Ben Stokes is a cheat code. Build that man a statue
— Adam Lilley (@AdamLilley1) November 13, 2022
Kudrat ka Nizam from Ben Stokes😅
— Mihir Chaudhari (@mihir_181992) November 13, 2022
Ben Stokes ...
— Akshat Thakur (@iakshatthakur) November 13, 2022
2019 World Cup ..
2019 Ashes and Now 2022 World Cup ...
Ben Stokes' redemption story is like a fairytale! From the heartbreaking final over against the Windies in 2016 to scoring the winning runs for England in 2022, he has come a long way. And not the forget the 2019 World Cup. Ben Stokes, take a bow! #PAKvENG #T20WorldCupFinal
— Mohammed Abdullah Arzad (@mohammed_arzad) November 13, 2022
Pad gai kaleje me thandak 🍻 !!!!!#EngvsPak #WorldCup2022 #CricketWorldCup #BenStokes
— Dr.DesaleHimanshu 🇮🇳 (@Desalehimanshu1) November 13, 2022
Congratulations @RishiSunak 😁 @benstokes38 @englandcricket
OMG!! Ben Stokes a true legend!!! What an inning by him. Sam Curran bowled well. England are the deserving champions.
— Rishi Agrawal (@agrawalrishi06) November 13, 2022
Congratulations England on winning the #T20WorldCup2022 !!#T20WorldCupFinal #PAKvENG #PakVsEngFinal
Congrats @benstokes38 🎉 and @englandcricket On winning T20 2022 world cup
— Vaibhav Maurya (@Vaibhav32442250) November 13, 2022
Ben Stokes has balls of steel. It's like he writes his own script. Uncanny, how often he's there at the end to finish the job for England. #ICCT20WorldCup2022Final
— Patrick Owgan (@PaddyOwgan) November 13, 2022