चेतेश्वर पुजारा: इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर, बुधवार से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम में कुछ बदलावों की घोषणा की है। रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में नहीं खेलने के कारण केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, टीम के नेतृत्व करने के लिए, चेतेश्वर पुजारा उनके डिप्टी यानि उपकप्तान बनाए गए हैं।
लेकिन, बोर्ड का यह फैसला भारतीय प्रशंसकों को ठीक नहीं लगा। फैंस का कहना है कि पुजारा उप-कप्तान के विकल्प के रूप में भारत के लिए उलटा पड़ सकते हैं। बता दें कि, कई लोगों ने भविष्यवाणी की कि यह ऋषभ पंत हो सकते हैं जिन्हें उप-कप्तान घोषित किया जाएगा। लेकिन भारतीय सिलेक्शन कमिटी ने पुजारा को यह जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया।
गौरतलब है कि, केएल राहुल ने पहले कई बार भारतीय टीम का नेतृत्व किया है। टीम में राहुल की भूमिका एक चिंता का विषय है क्योंकि भारत पहले से ही बंगला टाइगर्स के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला हार चूका है।
यह खिलाड़ी नहीं होंगे टीम का हिस्सा
रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं और केएल राहुल उनकी जगह कप्तानी करेंगे। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन को उनका रिपलेसमेंट चुना गया है। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं और नवदीप सैनी और सौरभ कुमार उनकी जगह टीम में शामिल किए गए हैं। कमिटी ने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी भारत की टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया है।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की अपडेटेड स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवि अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट
बता दें कि, भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से चटोग्राम में शुरू होगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा। विराट कोहली, पुजारा और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गजों की आगामी श्रृंखला में बड़ी भूमिका होगी, क्योंकि इस स्क्वाड में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है।
आइए देखें चेतेश्वर पुजारा को उप-कप्तान नामित किए जाने पर ट्विटर की प्रतिक्रिया
Kl Rahul is captain and Pujara is Vice captain. Wow. Captain defensive. Vice captain Ultra Defensive. 👏👏👏👏👏👏
— Ruplekha (@surbhihrithikfa) December 12, 2022
people are surprised with pujara as VC . KL will capt everyone knew that
— naq5 (@ntweet_55) December 11, 2022
Now when I think of it, it really baffles me why he was taken off as the VC. Pujara was there in Eng but Pant was VC, now Pujara. I thought they preferred experience but it looks like that's not the case.
— Pranav Nair (@leg_gully) December 11, 2022
The problem is not with KL being the captain. (I prefer pant to be the captain, since KL doesn’t have it to be the aggressive captain, he chokes under pressure as a batsman, I don’t have any hope him leading. LSG he lost the semi by statpadding). Pujara VC is a joke! 😂
— bhuvy.eth (@BhuvyEth) December 11, 2022
Surprised to see the silent entry of Pujara in test team yet again, moreover, he is now our vice-captain.
— Ankit Agrawal (@ankitech25) December 12, 2022
If you cannot remove him from the team, make him more responsible. RIP logic.#IndvsBan
Appointing Pujara as vice-captain is one means to tell him, 'Puji, you're still invaluable to us'. India should do everything in their will to ensure Virat, Pujara, Ashwin, Rohit, Bumrah, Jaddu are making that Aussie trip come 2024-25. With rise of Green & Boland, and Aus showing
— KASHISH (@crickashish217) December 12, 2022
Rahul is captain and Pujara is vice captain !
— sam (@indoriitweeter) December 11, 2022
lol this was not needed. Just give captaincy back to Virat Kohli
Lge hath pujara ko bhi vice captain bna diya,
— Balram Burdiya (@BalramBurdiya) December 11, 2022
Ab yahi dekhna baaki rah gya tha.