Advertisment

रोहित शर्मा से छीनकर अब शुभमन गिल को मिला हिटमैन का खिताब, जानें कौन सा रिकार्ड टूटा?

2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज - शुभमन गिल- 46 (लिखने तक) रोहित शर्मा- 43

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shubman Gill शुभमन गिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है. होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीता. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करने वाले भारत के लिए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतक जमाए. इसके साथ ही शुभमन गिल ने रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

Advertisment

भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 74 रन बनाए. वहीं इस टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में भी वह फॉर्म में दिखे. उन्होंने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. गिल ने इस मैच में 3 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 37 गेंदों पर 50 रन बनाए। इन छक्कों के दम पर वह इस साल यानी 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अपने कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया।

शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को पछाड़ा-

कंगारुओं के खिलाफ दूसरे मैच में शुबमन गिल ने 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के लगाए. इन छक्कों की मदद से वह इस साल भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इन दो छक्कों के बाद 2023 में गिल के छक्कों की कुल संख्या 44 हो गई, जबकि हिटमैन रोहित शर्मा अब तक 43 छक्के लगा चुके हैं।

2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज -

  • शुभमन गिल- 46 (लिखने तक)
  • रोहित शर्मा- 43

मैच की बात करें तो श्रेयस ने दूसरे विकेट के लिए शुभमन के साथ 200 रन की साझेदारी की। श्रेयस शतक के बाद 105 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 90 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं, शुभमन गिल नें 97 गेंदों में 4 छक्के और 6 चौके की मदद से 104 रन बनाए।

Cricket News India General News Rohit Sharma Shubman Gill India vs Australia 2023 IND vs AUS