Advertisment

IPL 2023 में फ्लॉप सूर्यकुमार यादव की अब T20I नंबर-1 बल्लेबाजी रैंकिंग खतरे में

सूर्यकुमार अब तक आरसीबी के खिलाफ 15 रन, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1 रन और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 0 का स्कोर बना पाए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
IPL 2023 में फ्लॉप सूर्यकुमार यादव की अब T20I नंबर-1 बल्लेबाजी रैंकिंग खतरे में

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जो कुछ महीनों पहले वर्ल्ड क्रिकेट में अपने नाम का डंका बजवा रहे थे, आज बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन मैचों में तीन गोल्डन डक पर आउट हुए। वहीं आईपीएल 2023 में भी उनका अब तक निराशाजनक प्रदर्शन ही रहा है।

Advertisment

सूर्यकुमार अब तक आरसीबी के खिलाफ 15 रन, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1 रन और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 0 का स्कोर बना पाए हैं। इसके बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम उनको सपोर्ट कर रही है। वहीं दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भी सूर्यकुमार का समर्थन किया है।

उनका मानना है कि सूर्यकुमार को फॉर्म में आने के लिए बस एक बड़ी पारी की दरकार है। एक बार उनके बल्ले से रन निकलने शुरू हुए तो विरोधी टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित होंगे।

T20I नंबर-1 बल्लेबाजी का ताज खतरे में

Advertisment

बहरहाल, जारी नई टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं, लेकिन उनके खराब फॉर्म को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उनकी कुर्सी खतरे में पड़ गई है। पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान रैंकिंग में उनके करीब है। अगर सूर्यकुमार का बल्ला ऐसे ही खामोश रहा तो इसका असर रैंकिंग पर भी पड़ेगा।

खराब फॉर्म के कारण नंबर-1 की उनकी रैंकिंग पर खतरा मंडराने लगा है। बता दें कि सूर्या के 906 रेटिंग पॉइंट्स हैं, लेकिन दूसरे नंबर पर काबिज मोहम्मद रिजवान के 811 पॉइंट्स हैं। जबकि तीसरे नंबर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के 755 पॉइंट्स हैं।

चूंकि अप्रैल में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में इस सीरीज में बाबर और रिजवान के पास रनों का अंबार लगाकर सूर्या को पीछे छोड़ने का मौका है। वहीं वर्ल्ड कप से पहले भारत को सिर्फ 3 टी-20 खेलना है। ऐसे में सूर्या की रैंकिंग खतरे में नजर आ रही है।

T20-2023 Cricket News India General News Suryakumar Yadav INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Indian Premier League