Advertisment

अब विरोधी गेंदबाजों की शामत आने वाली है, पंजाब की टीम से जुड़ गया है यह धांसू खिलाड़ी

हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन टीम में शामिल हो गए हैं। लिविंगस्टोन गुरुवार को मोहाली में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले में उपलब्ध...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Liam Livingstone

Liam Livingstone

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में सभी टीमें खिलाड़ियों की चोटों से परेशान नजर आ रही हैं। कुछ टीमों को चोट के चलते अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना यह सीजन खेलना पड़ रहा है, तो कुछ टीमें चोटिल खिलाड़ियों के रिपलेसमेंट के साथ खेल रही है। इसी बीच पंजाब किंग्स के फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन टीम में शामिल हो गए हैं।

Advertisment

पंजाब किंग्स से जुड़े लियाम लिविंगस्टोन

आईपीएल 2023 में अपने बचे हुए मैचों से पहले पंजाब किंग्स के फैंस के लिए खुश खबरी है, क्योंकि हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन टीम में शामिल हो गए हैं। लिविंगस्टोन गुरुवार को मोहाली में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले में उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि 29 वर्षीय लियाम लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के पहले तीन मैचों के लिए अनुपलब्ध थे, क्योंकि वह घुटने की चोट से जूझ रहे थे।

तेजतर्रार क्रिकेटर लिविंगस्टोन ने अपना आखिरी मैच नवंबर में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्डकप 2022 के फाइनल में खेला था। उसके बाद से ही लिविंगस्टोन क्रिकेट के मैदान से दूर थे। हाल ही में पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिविंगस्टोन से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें दिखाया गया है कि लिविंगस्टोन घुटने की चोट से उबर कर पंजाब की टीम से जुड़ चुके हैं। वीडियो में लिविंगस्टोन होटल में नजर आ रहे थे। 

Advertisment

पिछले महीने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए लिविंगस्टोन ने कहा था कि ' यह एक लंबा रास्ता है। लेकिन सुरंग के अंत में प्रकाश है। मुझे उम्मीद हैं की एक-दो सप्ताह में मैं भारत के लिए उड़ान भर सकता हूं और खेल के मैदान पर नजर आ सकता हूं। मुझे उम्मीद हैं कि मुझे डॉक्टर्स की ओर से जल्दी ही इस बारे में अनुमति मिल जाएगी। अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं।' 

पंजाब को लगातार दो जीत के बाद मिली हार

पंजाब अभी 3 मुकाबलों में 2 जीत के साथ पॉइंट टेबल पर 6वें पायदान पर है। पहले लगातार दो मैच जीतने के बाद पंजाब को 9 अप्रैल को हैदराबाद के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन लिविंगस्टोन के टीम में शामिल होते ही पंजाब की बैटिंग लाइन काफी मजबूत नजर आ रही है। देखना दिलचस्प होगा कि लिविंगस्टोन टीम को अपने बल्लेबाजी से कितना सहयोग करते हैं। 

T20-2023 Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab Kings Punjab Liam Livingstone Indian Premier League