आईपीएल के इस सीजन के पहले हाफ में लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। खिलाड़ियों की चोटों से परेशान टीम की मुश्किलें आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाजों ने और बढ़ा दी है। चोट के कारण पहले ही प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और झए रिचर्डसन आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हैं।
उसके बाद चोट से उभर रहे इंग्लैंड के बेहतरीन तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी अब तक केवल दो मुकाबले ही खेल पाए हैं। आर्चर ने पहला मुकाबला बैंगलोर के खिलाफ और आखरी मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था। हालांकि दोनों ही मुकाबलों में आर्चर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। इस बीच इंग्लैंड के शानदार डेथ गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को हाल ही में मुंबई इंडियंस की जर्सी में ट्रेनिंग करते देखा गया है।
मुंबई इंडियंस से जुड़े इंग्लैंड के शानदार गेंदबाज क्रिस जॉर्डन
आईपीएल 2023 से पहले हुए मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे इंग्लैंड के खतरनाक डेथ गेंदबाज क्रिस जॉर्डन की इस सीजन में वापसी हो चुकी है। क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस जॉर्डन मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ चुके हैं। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर घोषणा होना बाकी है।
मुंबई ने अभी तक इसकी घोषणा नहीं की हैं कि किस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर जॉर्डन को साइन किया गया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मुकाबले से पहले ही टीम यह घोषणा करेगी की जॉर्डन को किस प्लेयर की जगह बतौर रिप्लेसमेंट चुना गया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर जॉर्डन को आर्चर का रिप्लेसमेंट बताया जा रहा है। हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
आईपीएल के 1000वें मैच की मेजबानी करेगा मुंबई
राजस्थान और मुंबई के बीच खेला जाने वाला मुकाबला आईपीएल का 1000वां मैच होगा, जिसकी मेजबानी मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम में करेगी। मुंबई इंडियंस के लिए मौजूदा सीजन अच्छा नहीं रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अभी पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है।
मुंबई की मुश्किलें रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे सीनियर बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नहीं होने से और बढ़ गई है। साथ ही इशान किशन भी संघर्ष कर रहे हैं। वहीं राजस्थान शानदार प्रदर्शन के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है।