भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। इस कारण से वह पिछले कई महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। यहीं नहीं चोट के चलते ही वह एशिया कप 2022 और 20-20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए थे। इस बीच उनके सर्जरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह की सफल बैक सर्जरी हुई है और वह अच्छा कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी का कहना है कि बुमराह कब तक वापसी करेंगे ये कहना मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि, वापसी की तारीख तय करना मुश्किल है। एक बार जब सर्जरी ठीक हो जाएगा तो वह रिहैब से गुजरेंगे। इसके बाद ही पता चल सकता है कि वह कब तक वापसी करेंगे। रिहैब का समय लगभग 5-6 महीने होगा, फिर तेज गेंदबाज वापसी कर सकते हैं।
बता दें कि बुमराह चोट के कारण पिछले साल इंग्लैंड में तीसरा वनडे नहीं खेल सके। फिर उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे को मिस किया। इसके बाद एशिया कप और 20-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर रहे। फिर सेलेक्टर्स ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार किया, लेकिन बाद में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं।
अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए फाइनल में क्वालीफाई करता है तो बुमराह इस फाइनल और आगामी इंडियन टी-20 लीग में भी नहीं खेल पाएंगे।
फैन्स ने किया ट्रोल
हालांकि, फैन्स बुमराह के सफल सर्जरी की खबर सुनने के बाद खुश तो नजर आए, लेकिन उन्होंने बुमराह को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इंडियन टी-20 लीग तक दौड़ने लगेगा ये लड़का'। कुछ ने तंज कसते हुए लिखा कि इंडियन टी-20 लीग खेलने के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
Bus kaise bhi aaa jao wc ke pehle
— samarth (@samarth04_) March 8, 2023
Cricketing career might be at risk.
— Aru💫 (@Aru_Ro45) March 8, 2023
Comeback in WTC final
— NIKHIL 🇮🇳 (@nikhil_nsu) March 8, 2023
IPL comeback loading 💀
— HÊÑRY (@AtanuM07) March 8, 2023
Kya voh ipl khel paayega johns
— asmit 🌟 (@GunhaonKaDevta) March 8, 2023
Kab come back karega
— Pratik Chowdhury (@PratikRs45) March 8, 2023
Yep ipl tym so he ll b fyn
— vickeydexter1 (@Dexter00347363) March 8, 2023
yaa yaa becoz ipl is coming
— Mukul Rajput M R (@MukulRajputMR) March 8, 2023
His bowling action puts back under lot of stress. .
— Liberal Hyderabadi (@Phanumantu_DHF) March 8, 2023
ipl tak daudne lgegea ye ladka dekhna
— अल्हड़ बालक (@haryanvi008) March 8, 2023