'अब अंबानी के तलवे चाटेगा?', जसप्रीत बुमराह की सफल बैक सर्जरी की खबर पर फैन्स के आए कुछ ऐसे रिएक्शन्स

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह की सफल बैक सर्जरी हुई है और वह अच्छा कर रहे हैं। हालांकि, बुमराह कब तक वापसी करेंगे ये कहना मुश्किल है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jasprit Bumrah (Image Source: Twitter)

Jasprit Bumrah (Image Source: Twitter)

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। इस कारण से वह पिछले कई महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। यहीं नहीं चोट के चलते ही वह एशिया कप 2022 और 20-20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए थे। इस बीच उनके सर्जरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

Advertisment

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह की सफल बैक सर्जरी हुई है और वह अच्छा कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी का कहना है कि बुमराह कब तक वापसी करेंगे ये कहना मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि, वापसी की तारीख तय करना मुश्किल है। एक बार जब सर्जरी ठीक हो जाएगा तो वह रिहैब से गुजरेंगे। इसके बाद ही पता चल सकता है कि वह कब तक वापसी करेंगे। रिहैब का समय लगभग 5-6 महीने होगा, फिर तेज गेंदबाज वापसी कर सकते हैं।

बता दें कि बुमराह चोट के कारण पिछले साल इंग्लैंड में तीसरा वनडे नहीं खेल सके। फिर उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे को मिस किया। इसके बाद एशिया कप और 20-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर रहे। फिर सेलेक्टर्स ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार किया, लेकिन बाद में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं।

Advertisment

अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए फाइनल में क्वालीफाई करता है तो बुमराह इस फाइनल और आगामी इंडियन टी-20 लीग में भी नहीं खेल पाएंगे।

फैन्स ने किया ट्रोल

हालांकि, फैन्स बुमराह के सफल सर्जरी की खबर सुनने के बाद खुश तो नजर आए, लेकिन उन्होंने बुमराह को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इंडियन टी-20 लीग तक दौड़ने लगेगा ये लड़का'। कुछ ने तंज कसते हुए लिखा कि इंडियन टी-20 लीग खेलने के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

Advertisment
INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News T20-2023 Jasprit Bumrah IND vs AUS