न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज 2022 का चौथा मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 16.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल करते हुए पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया।
पाकिस्तान के सभी बल्लेबाज हुए फेल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत शुरू से अंत तक लड़खड़ाती रही। टीम को 30 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के रूप में पहला झटका लगा और रिजवान 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 54 के स्कोर पर शान मसूद (14), 62 के स्कोर पर शादाब खान(8) और 65 के स्कोर पर कप्तान बाबर आजम (21) ने अपना विकेट खोया।
टीम की तरफ से इफ्तिखार अहमद और आसिफ अली ने 51 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी बनाई। हालांकि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इस साझेदारी को भी तोड़ दिया और इफ्तिखार अहमद 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 20 ओवर में पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर केवल 130 रन बनाए। आसिफ अली 25 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 11 रन दिए और 2 विकेट चटकाए।
गौर करने वाली बात यह भी यह है कि न्यूजीलैंड में 77 T20I मैचों में पहली बार पूरी पारी में एक भी छक्का नहीं लगा। और यह कारनामा पाकिस्तानी टीम द्वारा किया गया है।
फिन ऐलेन और डेवोन कॉन्वे ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की करी धुनाई
पाकिस्तान के दिए 131 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। फिन ऐलेन और डेवोन कॉन्वे ने गेंदबाजों की खूब धुनाई की और पाकिस्तान को वापसी करने का एक भी मौका नहीं दिया। टीम का पहला विकेट 14वें ओवर में 117 के स्कोर पर गिरा। ऐलेन 42 गेंदों में 62 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 1 चौके और 6 छक्के लगाए।
डेवोन कॉन्वे ने 49 रनों की नाबाद पारी खेली और बस 1 रन से अपना अर्धशतक चूक गए। टीम ने मात्र 16.1 ओवर में ही 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 9 विकेट से मैच जीत लिया।
ट्राई सीरीज में अगला मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।