न्यूजीलैंड T20I ट्राई सीरीज में आज आखिरी मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। यह मैच बस एक औपचारिक मैच था क्योंकि बांग्लादेश पहले ही शुरुआती दो मैच हारने के बाद सीरीज से बाहर हो चुका है। मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 1 गेंद शेष रहते हुए मैच को जीत लिया।
लिट्टन दास और शाकिब अल हसन की पारी गई व्यर्थ
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत थोड़ी खराब रही। टीम ने सलामी बल्लेबाज शांतों और सौम्या सरकार को क्रमशः 12 और 4 रन पर खो दिया। इसके बाद शाकिब और लिट्टन दास ने टीम के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने के लिए कमाल की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने 88 रनों की साझेदारी बनाई।
लिट्टन दास 42 गेंदों में 69 रन और शाकिब अल हसन 42 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद टीम को बड़े स्कोर तक ले जानें के लिए कोई भी बल्लेबाज सफल नहीं हो पाया। 20 ओवर के अंत के बाद बांग्लादेश ने 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह ने अपने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
बाबर और रिजवान की जोड़ी ने फिर दिलाई टीम को जीत
बांग्लादेश के दिए 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम की जोड़ी ने 101 रनों की साझेदारी बनाई। हालांकि 13 वें ओवर में पाकिस्तान को 2 झटके लगे। बाबर आजम 40 गेंद पर 55 रन बनाकर आउट हो गए और हैदर अली भी उसी ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
इसके बाद मोहम्मद नवाज और रिजवान ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम को जीत की ओर ले गए। 19 वें ओवर में रिजवान 165 के स्कोर पर 69 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन आखिरी ओवर में मोहम्मद नवाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। नवाज ने 20 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी खेली।
ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।