Advertisment

NZ vs AFG: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की लगातार चौथी जीत, चेन्नई में अफगानिस्तान दी कारारी शिकस्त

author-image
Joseph T J
New Update
New Zealand vs Afghanistan

New Zealand vs Afghanistan

5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का 16वां मुकाबला आज यानी 18 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 149 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड 4 मुकाबलों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। 

Advertisment

 

न्यूजीलैंड ने दर्ज की धमाकेदार जीत 

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्ता के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

Advertisment

अफगानी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम के टाॅप ऑर्डर ध्वस्त करके कप्तान के फैसले को सही साबित किया। हालांकि मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए कीवी कप्तान टॉम लैथम की कप्तानी पारी की बदौलत कीवी टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाने में कामयाब रही है।

न्यूजीलैंड के लिए विल यंग ने 54 रनों की, ग्लेन फिलिप्स ने 71 रनों की और टाॅम लैथम ने 68 रनों की अहम पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 

वहीं अफगानिस्तान के लिए अमतुल्लाह ओमरजई व नवीन उल हक को दो-दो विकेट मिले, तो मुजीब उर रहमान व राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।

Advertisment

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानी टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम की सलामी जोड़ी 28 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के चलते पूरी अफगानिस्तान की टीम 34.4 ओवरों में 139 रनों की स्कोर पर ऑल आउट हो गई। और उन्हैं 149 रनों से बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

न्यूजीलैंड के लिए लाॅकी फर्ग्यूसन और मिचेल सेंटनर ने झटके 3-3 विकेट चटकाए। 

 

अफगानिस्तान की हार पर फैंस के रिएक्शन 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

New Zealand afganisthan