5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का 16वां मुकाबला आज यानी 18 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 149 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड 4 मुकाबलों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।
न्यूजीलैंड ने दर्ज की धमाकेदार जीत
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्ता के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
अफगानी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम के टाॅप ऑर्डर ध्वस्त करके कप्तान के फैसले को सही साबित किया। हालांकि मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए कीवी कप्तान टॉम लैथम की कप्तानी पारी की बदौलत कीवी टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाने में कामयाब रही है।
न्यूजीलैंड के लिए विल यंग ने 54 रनों की, ग्लेन फिलिप्स ने 71 रनों की और टाॅम लैथम ने 68 रनों की अहम पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
वहीं अफगानिस्तान के लिए अमतुल्लाह ओमरजई व नवीन उल हक को दो-दो विकेट मिले, तो मुजीब उर रहमान व राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानी टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम की सलामी जोड़ी 28 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के चलते पूरी अफगानिस्तान की टीम 34.4 ओवरों में 139 रनों की स्कोर पर ऑल आउट हो गई। और उन्हैं 149 रनों से बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
न्यूजीलैंड के लिए लाॅकी फर्ग्यूसन और मिचेल सेंटनर ने झटके 3-3 विकेट चटकाए।
NEW ZEALAND - TABLE TOPPERS IN WORLD CUP 2023...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2023
- Their next match on Sunday against India. pic.twitter.com/ePcRQnePDL
अफगानिस्तान की हार पर फैंस के रिएक्शन
INDIA VS New Zealand will be the clash of the Titans.
— Cricket Polls (@CricPollsdaily) October 18, 2023
But they cannot win world cup
— Ammar (@Ch_Ammar_Ahmed) October 18, 2023
If they qualify for final they will be runner up.
They can't win world cup
Once again New Zealand is ready to make into the final of ICC event.🙌✅
— Tushar N. (@Tussh_aar) October 18, 2023
Santner is a very high quality player. It's just that he was so underrated till date. Now he is getting his due attention.
— Baatein (@TeriMeriBaatein) October 18, 2023
India will be on top tomorrow
— Secular Chad (@SachabhartiyaRW) October 18, 2023
— Baila Nisar (@BailaNisar) October 18, 2023
Ye baat..Rachin new allrounder👌
— Ankit Khanna (@ankit_khanna) October 18, 2023
💯🔥🔥 pic.twitter.com/KXOSbhZBs5
— Tanveer Hassan (@tanveercric56_) October 18, 2023